scriptभोपाल में 4 दिनों का अवकाश घोषित, आदेश जारी | Public Holiday 4 days holiday declared in Bhopal, order issued | Patrika News
भोपाल

भोपाल में 4 दिनों का अवकाश घोषित, आदेश जारी

Public Holiday: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 14 जनवरी की छुट्टी घोषित कर दी गई। जिसके चलते स्कूल और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे।

भोपालJan 13, 2025 / 06:18 pm

Himanshu Singh

PUBLIC HOLIDAY
Public Holiday: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में चार दिनों का अवकाश घोषित कर दिया गया है। जिसमें 14 जनवरी यानी मकर संक्रांति के अवसर पर सभी स्कूल और सभी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। सरकार की ओर से मकर संक्रांति सहित 4 दिन के अवकाश घोषित किए गए हैं।

चार दिन का अवकाश घोषित


राजधानी भोपाल में सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से 14 जनवरी की घोषित की गई है। इसके साथ ही 19 मार्च को रंगपंचमी, 27 को गणेश चतुर्थी और 3 दिसंबर को भोपाल गैस त्रासदी के अवकाश घोषित किए गए हैं।

सभी स्कूल-दफ्तर रहेंगे बंद


स्थानीय अवकाश होने के कारण सरकारी कार्यालयों कोई भी कामकाज नहीं होगा। राजधानी भोपाल स्थित वल्लभ भवन सहित कई अन्य कार्यालय बंद रहेंगे। साथ स्कूलों की भी छुट्टी रहेगी। इन दिनों में जमीन की रजिस्ट्री भी नहीं सकेगी।
bhopal public holiday

इंदौर में स्थानीय अवकाश घोषित


इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने इंदौर में जिले के स्थानीय अवकाश की सूची जारी की है। जिसमें मकर संक्रांति का स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। साथ ही 3 अक्टूबर को स्थानीय अवकाश रहेगा। इसके साथ ही 22 अगस्त को अहिल्या उत्सव पर हॉफ डे घोषित किया गया है।

सतना में भी अवकाश घोषित

सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा ने आदेश जारी करते हुए 14 जनवरी का स्थानीय अवकाश घोषित किया है, क्योंकि उस दिन मकर संक्रान्ति है। इसके साथ ही 1 अक्टूबर दशहरा और 23 अक्टूबर भाईदूज पर को भी स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। यह आदेश बैंकों और ट्रेजरी पर लागू नहीं होगा।

Hindi News / Bhopal / भोपाल में 4 दिनों का अवकाश घोषित, आदेश जारी

ट्रेंडिंग वीडियो