सार्वजनिक छुट्टियों के साथ ही 4 रविवार, 2 शनिवार भी शामिल कर लिए जाएं तो अप्रैल में इस बार छुट्टियों की भरमार है। इस महीने में एक साथ 12 दिन ऐसे होंगे जब बैंक, स्कूल और दफ्तर बंद रहेंगे। वहीं एक वीकेंड ऐसा आएगा जिसमें आप एक साथ तीन छुट्टियां लेकर वीकेंड पर घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं। यहां जानें मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने अप्रैल में कब-कब घोषित किया सार्वजनिक अवकाश (Public Holidays in April)….?
बैंक भी रहेंगे बंद
1 अप्रैल को बैंकों की वार्षिक लेखाबंदी का कार्य किया जाता है। इसलिए 1 अप्रैल को बैंकों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।अप्रैल 2025 में छुट्टियों की भरमार, स्कूल, बैंक और दफ्तर भी रहेंगे बंद (April 2025 Holiday List)
1 अप्रैल – मंगलवार- बैंकों की वार्षिक लेखाबंदी और गणगौर उत्सव (Local and Bank Holidays)6 अप्रैल – रविवार – रामनवमी
10 अप्रैल – गुरुवार – महावीर जयन्ती
14 अप्रैल – सोमवार – डॉ. अम्बेडकर जयंती/वैशाखी
18 अप्रैल – शुक्रवार – पुण्य शुक्रवार (गुड फ्रायडे)
30 अप्रैल- बुधवार- परशुराम जयन्ती

शनिवार के अवकाश भी रहेंगे
12 अप्रैल को दूसरा और 26 अप्रैल को चौथा शनिवार है, इसलिए बैंकों और दफ्तरों में अवकाश रहेगा।रविवार के अवकाश
– 6 अप्रैल – 13 अप्रैल – 20 अप्रैल – 27 अप्रैल ये भी पढ़ें: 1 अप्रैल से लागू हो रही नई कलेक्टर गाइडलाइन, खेती की जमीन से लेकर फ्लैट तक महंगे ये भी पढ़ें: एमपी में बंद होंगे 51 स्कूल, सामने आई बड़ी वजह