MPESB: ये हैं जरुरी गाइडलाइन
- सभी अभ्यर्थियों के लिए आधार रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। केवल यूआईडीएआई द्वारा सत्यापित ई-आधार को ही मान्यता दी जाएगी।
- उम्मीदवार को मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र जैसे मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट में से किसी एक को साथ लाना होगा।
- नियम पुस्तिका में निर्धारित परिचय पत्र के अलावा आधार कार्ड या उसकी फोटोकॉपी /VID नंबर भी अनिवार्य रूप से साथ लाना होगा।
- परीक्षा में शामिल होने के दौरान बहुस्तरीय बायोमेट्रिक सत्यापन आवश्यक होगा।
- परीक्षा केंद्र पर देरी से पहुंचने वाले उम्मीदवारों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
- मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, लॉग टेबल, स्मार्ट वॉच और अन्य किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का प्रयोग सख्त वर्जित रहेगा।
- उम्मीदवार केवल अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र क्रमांक से ही प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे, जिसकी सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी अभ्यर्थी की होगी।
- आवेदकों को मध्य प्रदेश के रोजगार कार्यालय में लाइव रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है।
- परीक्षा केंद्र पर काले बॉल पेन के साथ-साथ मंडल की वेबसाइट से डाउनलोड किया गया प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य है।
- परीक्षा प्रारंभ होने के बाद किसी भी स्थिति में परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं होगी।
MPESB Teacher Vacancy: इन शहरों में होंगे परीक्षा केंद्र
परीक्षा केंद्रों की बात करें तो इन शहरों में परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा। जिसमें बालाघाट, भोपाल , ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर शामिल है। इसके साथ ही खंडवा, नीमच, रतलाम, रीवा, सागर, सतना, सीधी, उज्जैन में भी परीक्षा केंद्र तैयार किया जाएगा।