scriptसावन में महाकाल भक्तों को बड़ी सौगात, भोपाल से स्पेशल ट्रेन शुरु, देखें शेड्यूल | railway gift to Mahakal devotees in Sawan special train start from Bhopal to ujjain see schedule | Patrika News
भोपाल

सावन में महाकाल भक्तों को बड़ी सौगात, भोपाल से स्पेशल ट्रेन शुरु, देखें शेड्यूल

Sawan Special Train : सावन मास में भोपाल से लेकर तराना रोड तक रहने वाले महाकाल भक्तों को रेलवे स्पेशल ट्रेन की सौगात दी है। यात्रा से पहले यहां देखें ट्रेन का शेड्यूल।

भोपालJul 10, 2025 / 09:26 am

Faiz

Sawan Special Train

सावन में महाकाल भक्तों को बड़ी सौगात (Photo Source- Patrika)

Sawan Special Train : सावन के पवित्र महीने में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से लेकर तराना रोड और उसके आसपास रहने वाले बाबा महाकाल के भक्तों को भारतीय रेलवे की ओर से खुश कर देने वाली सौगात दी गई है। रेलवे द्वारा भोपाल और उज्जैन के बीच आज से स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की जा रही है। गाड़ी नंबर 09313 उज्जैन-भोपाल स्पेशल 10 जुलाई से 31 अगस्त तक चलेगी। ये ट्रेन भोपाल से रात 2:15 बजे रवाना होगी और उज्जैन से रात 9:00 बजे लौटेगी, जो रात 1:05 बजे भोपाल रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
भोपाल, सीहोर, शाजापुर और उज्जैन के यात्रियों को इस ट्रेन से विशेष सुविधा मिलेगी। सावन के दौरान लाखों श्रद्धालुओं को इस स्पेशल ट्रेन का फायदा मिलेगा। इससे उनकी यात्रा और भी सुगम और आरामदायक होगी।

देखें स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल

-भोपाल से उज्जैन यात्रा

भोपाल उज्जैन स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या- 09314) आज 10 जुलाई से रोजाना रात 2.15 बजे चलेगी। इसके बाद संत हिरदाराम नगर पर रात 2.38 बजे, सीहोर रात 3.10 बजे, कालापीपल रात 3.40 बजे, शुजालपुर सुबह 4.20 बजे, अकोदिया सुबह 5.40 बजे, कालीसिंध सुबह 5.10 बजे, बेरछा सुबह 5.25 बजे, मक्‍सी सुबह 5.55 बजे, तराना रोड सुबह 6.20 बजे और उज्जैन सुबह 7.20 बजे पहुंचेगी।
-उज्जैन से भोपाल यात्रा

वहीं, उज्जैन से भोपाल लौटते समय (गाड़ी संख्या- 09313) उज्‍जैन से रोजाना रात 9 बजे चलेगी। यहां से तराना रोड पर रात 9.30 बजे पहुंचेगी। फिर मक्‍सी रात 9.45 बजे, बेरछा रात 10.02 बजे, कालीसिंध रात 10.15 बजे, अकोदिया रात 10.35 बजे, शुजालपुर रात 10.48 बजे, कालापीपल रात 11.05 बजे, सीहोर रात 11.36 बजे, संत हिरदाराम नगर रात 12.40 बजे और भोपाल रेलवे स्टेशन रात 1.05 बजे पहुंचेगी। इस दौरान दोनों ओर से ये ट्रेन प्रत्येक स्टेशन पर दो-दो मिनट के लिए रुकेगी। इसी अवधि में यात्रियों को अपने स्टेशन से चढ़ना और उतरना रहेगा।

Hindi News / Bhopal / सावन में महाकाल भक्तों को बड़ी सौगात, भोपाल से स्पेशल ट्रेन शुरु, देखें शेड्यूल

ट्रेंडिंग वीडियो