ये भी पढ़े –
आज से नौतपा शुरू, MP में भयंकर आंधी-बारिश की स्थिति तीन सिस्टम सक्रिय
भारत मौसम विज्ञान विभाग भोपाल की वैज्ञानिक डॉ. दिव्या सुरेंद्रन ने बताया कि पूर्वी व पश्चिमी मप्र में तापमान कम है। उत्तर-पश्चिमी चक्रवातीय सिस्टम पूर्व की तरफ बढ़ा है। राजस्थान व गुजरात के ऊपर दो से तीन सिस्टम सक्रिय हैं। इससे इंदौर सहित संभाग के कई जिलों में पांच दिन तक कहीं-कहीं बारिश(Heavy storm and rain in MP) हो सकती है।
आज इन जिलों में अलर्ट
इंदौर, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, उमरिया, डिंडौरी, अनूपपुर, शहडोल, सिंगरौली, सीधी, मऊगंज, रीवा, सतना, मैहर, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, आगर-मालवा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना और श्योपुर में भी आंधी, बारिश(MP Weather) की संभावना है। मौसम की स्थिती
- एक चक्रवातीय सिस्टम उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश और निकटवर्ती क्षेत्रों में समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर बना हुआ है।
- एक चक्रवातीय सिस्टम दक्षिण पश्चिम राजस्थान एवं निकटवर्ती क्षेत्रों में समुद्र तल से 1.5 किमी ऊंचाई पर है।
- एक चक्रवातीय सिस्टम उत्तरी गुजरात और उसके निकटवर्ती क्षेत्रों में माध्य समुद्र तल से 1.5 किमी एवं 3.1 किमी ऊंचाई पर है।