बेहतर मिलेगा ट्रैफिक
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते ट्रेनों को अतिरिक्त संख्या में चलाना पड़ रहा है। विमानन कंपनियां यदि प्रयागराज के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करती हैं तो उन्हें इस वक्त सबसे बेहतर ट्रैफिक मिल सकेगा। इसके अलावा भोपाल से सूरत जाने के लिए सीमित संख्या में ट्रेनों के होने की वजह से व्यापारियों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। सलाहकार समिति के सुनील जैन ने कहा कि सूरत में डायमंड और कपड़ों की सबसे बड़ी इंडस्ट्री है। भोपाल से सूरत जाने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है।यदि सूरत की डायरेक्ट फ्लाइट शुरू होती है तो बेहतर ट्रैफिक मिलेगा। इस बैठक में एयरपोर्ट के आसपास अतिक्रमण हटाने, जमीन पर उद्यान स्थापित करने जैसे सुझाव भी दिए गए। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने बताया कि जल्द ही इन सभी सुझाव को केंद्र तक भेजा जाएगा ताकि उचित फैसला लिया जा सके।