पैर फैले, सीधे चलने में हो रही दिक्कत
मिस्टर एशिया और खिलाड़ियों के फिटनेस ट्रेनर अभिषेक बघेल ने बताया फिटनेस ट्रेनिंग के लिए आए खिलाड़ियों में चलने की समस्या देखी गई। वे पैर फैलाकर चलते है और रीढ़ की हड्डी में भी समस्या (spine problem) है। फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. अनंत ने बताया कि अभिभावक शिकायत लेकर आते हैं। बच्चों की पर्सनालिटी से जुड़ा होने के कारण कई लोग इसे दर्ज कराना पसंद नहीं करते। समस्या बढ़ रही है।किस क्लास के बच्चों पर कितना बोझ
पहली से पांचवीं कक्षा तक- एक से ढाई किलो तक6वीं से 8वीं कक्षा तक- ढाई से तीन किलो तक
9वीं से 12वीं कक्षा तक- ढाई से चार किलो तक