ये भी पढ़े
– मोहन कैबिनेट की तैयारियों में जुटा प्रशासन, इन्हें मिली जिम्मेदारी लोक शिक्षण संचालनालय को शिकायत
वायरल हुआ ऑडियो भोपाल के जिला परियोजना समन्वयक और अधीनस्त कर्मचारी वीरेन्द्र चौरसिया के बीच बातचीत है। चौरसिया ने इस ऑडियो का हवाला देते हुए रिश्वत की बात कही है। इस प्रकरण में लोक शिक्षण संचालनालय को भी शिकायत की जा रही है।
वायरल ऑडियो में यह बातें
डीपीसी पर रिश्वत लेने वाले वायरल ऑडियो में शर्मा कह रहे हैं कि ‘पैसे लाकर अभी आधे घंटे के अंदर… चौरसिया ने कहा पैसे किसको देना है, शर्मा कहते हैं भगवान सिंह को दे देना या फिर शफीक को दे देना, वहां पर हैं आकाश परमार हैं, चौरसिया ने पूछा कितना देना है, शर्मा ने कहा मैंने बोल दिया है’। इस तरह ऑडियो में और भी लंबी बात हुई है। ऑडियो में जो बातचीत हैं वह दफ्तर के खर्च को लेकर हो रही है। जो कर्मचारियों के सामने हुई है। रिश्वत का आरोप निराधार है। साजिश के तहत आरोप लगाए हैं। अधिकारियों से शिकायत की जाएगी।-ओपी शर्मा, डीपीसी, भोपाल