scriptस्मार्ट मीटर लगा, बिल भी एसएमएस से, लेकिन स्मार्ट मीटरिंग एप सही काम नहीं कर रहा | Patrika News
भोपाल

स्मार्ट मीटर लगा, बिल भी एसएमएस से, लेकिन स्मार्ट मीटरिंग एप सही काम नहीं कर रहा

भोपाल.स्मार्ट मीटर के लिए तय एप काम नहीं कर रहा। ये अपलोड तो हो रहा है, लेकिन इसके बाद इसकी प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ रही। ऐसे में शहर के करीब एक लाख बिजली उपभोक्ताओं के मोबाइल में ये सिर्फ जगह भरने का ही काम कर रहा है, जबकि इसे बिजली की रियल टाइप अपडेट देना […]

भोपालApr 14, 2025 / 11:09 am

देवेंद्र शर्मा

Smart Meter: सुस्त हुआ स्मार्ट मीटर लगाने का काम, रिचार्ज की भी हुई व्यवस्था
भोपाल.
स्मार्ट मीटर के लिए तय एप काम नहीं कर रहा। ये अपलोड तो हो रहा है, लेकिन इसके बाद इसकी प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ रही। ऐसे में शहर के करीब एक लाख बिजली उपभोक्ताओं के मोबाइल में ये सिर्फ जगह भरने का ही काम कर रहा है, जबकि इसे बिजली की रियल टाइप अपडेट देना चाहिए थी।
इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कोड 2021 के तहत स्मार्ट मीटङ्क्षरंग सिस्टम अनिवार्य किया हुआ है। इसके तहत शहर के उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर की स्थापना की जा रही है। गुजरात की कंपनी को ये काम दिया हुआ है। स्मार्टमीटर की बिलिंग अभी पोस्ट पेड हो रही है, लेकिन जल्द ही ये प्री-पेड मोबाइल की तरह काम करेगा। जितना रिचार्ज उतनी ही बिजली आएगी। इसके लिए कंपनी ने एमपीसीजेड स्मार्ट एप बनाया। इसे डाउनलोड करने के बाद अपने आइवीआरएस नंबर से इसमें पंजीयन करना होता है, उसके बाद ये मीटरिंग सिस्टम से जुड़ी जानकारियां देता है। अभी भोपाल में ये काम नहीं कर रहा है।

Hindi News / Bhopal / स्मार्ट मीटर लगा, बिल भी एसएमएस से, लेकिन स्मार्ट मीटरिंग एप सही काम नहीं कर रहा

ट्रेंडिंग वीडियो