ये भी पढें – सीएम डॉ. यादव से मिले पंचायत वेब सीरीज के कलाकार पीएम के साथ इन्हें भी मिली धमकी
पुलिस के मुताबिक, गाजियाबाद के नव युवा संगठन के कार्यालय में 8 दिसंबर को दोपहर करीब 12 बजे एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। फोन पर बात कर रहे शख्स ने पीएम मोदी, योगी आदित्यनाथ, कृष्णा त्यागी और हिन्दू सेना के अध्यक्ष का सिर कलम करने की घमकी देने लगा। नाम पूछने पर उसने गाली-गलौच करते हुए फोन काट दिया।
ये भी पढें – गरीबी रेखा के बेहद निचले स्तर पर हैं यहां सैकड़ों परिवार, महीने के 312 रुपए पर निर्भर हैं कई लोग आरोपी ने कही ये बात
पुलिस के मुताबिक, फोन पर धमकी देने वाला आरोपी अमजद खान ग्वालियर का रहने वाला है। पिछले 6 महीने से वह भोपाल के ऐशबाग इलाके में मजदूरी कर रहा था। रविवार को उसने पीएम मोदी समेत चार लोगों को जान से मारने की धमकी दी थी। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि नव युवा संगठन के कार्यालय का नंबर उसे इंटरनेट से मिला था। नंबर मिलने के बाद उसने फोन करके धमकी दी।