scriptएमपी में लगातार 3 दिनों की छुट्टियां, नए आदेश से कर्मचारियों, अधिकारियों की मौज | Three consecutive days of holidays in MP in March 2025 | Patrika News
भोपाल

एमपी में लगातार 3 दिनों की छुट्टियां, नए आदेश से कर्मचारियों, अधिकारियों की मौज

holidays in MP in March 2025 एमपी में घूमने के शौकीनों के लिए मार्च का महीना खुशखबरी लेकर आया है

भोपालMar 02, 2025 / 08:24 pm

deepak deewan

holidays in MP in March 2025

holidays in MP in March 2025

Holidays March 2025 एमपी में घूमने के शौकीनों के लिए मार्च का महीना खुशखबरी लेकर आया है। इस माह प्रदेश में सरकारी छुट्टियों की भरमार है। एमपी के सरकारी विभागों के साथ ही मार्च 2025 में बैंकों की भी कई छुट्टियां हैं। ऐसे में सरकारी अधिकारी, कर्मचारी होली जैसे त्योहारों का खुलकर आनंद उठाने के साथ ही कहीं बाहर घूमने जाकर अपनी छुट्टियों का पूरा फायदा ले सकते हैं। परिवार, दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का उनकेे पास अच्छा मौका है। मार्च में एक बार तो लगातार तीन दिनों का अवकाश मिल रहा है। इन लगातार छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए यात्रा की योजना बना सकते हैं। उज्जैन में भी अवकाश के नए आदेश ने कर्मचारियों, अधिकारियों की मौज कर दी है।
इस बार होली जैसा रंगों और उत्साह, उल्लास का त्योहार मार्च के मध्य में आ रहा है। उमंग के इस पर्व के रंग में रंग जाने के लिए हर कोई बेकरार है। इस महीने स्कूल से लेकर सरकारी कार्यालय और बैंक तक कई दिन बंद रहेंगे। ऐसे में तीज-त्योहारों से भरे मार्च का मजा कुछ और बढ़ जाएगा।
मार्च में बैंकों में भी कई छुट्टियां हैं। प्रदेश के सभी बैंक अब 9,16, 23 और 30 मार्च को बंद रहेंगे, इन सभी दिनों में यहां रविवार के कारण छुट्टी रहेगी। इसके साथ ही बैंककर्मियों को 8 और 22 तारीख को क्रमश: दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टी मिलेगी। 14 मार्च को होली का अवकाश है। 31 मार्च को ईद-उल-फितर पर कुछ बैंक शाखाएं बंद रहेंगी हालांकि ऑनलाइन सेवाएं जारी रहेंगी।
प्रदेश के सरकारी अधिकारी, कर्मचारी भी इस माह छुट्टियों का खासा लुत्फ़ उठा सकेंगे। राज्य सरकार ने कई महत्वपूर्ण दिनों की छुट्टियां (MP Government Holiday March 2025) घोषित की हैं। हालांकि सरकारी अमले का एक अवकाश जाया भी हो रहा है। 30 मार्च को गुड़ी पड़वा रविवार को पड़ रही है।
सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों को मार्च में एक बार लगातार तीन दिनों की छुट्टियां मिल रहीं हैं। खास बात यह है कि होली जैसे महापर्व के समय यह मौका आ रहा है। 14 मार्च 2025 को होली (Holi 2025) का अवकाश है जोकि शुक्रवार को है। इसके दूसरे दिन यानि 15 मार्च को शनिवार का अवकाश है और 16 मार्च को रविवार का अवकाश रहेगा। इस तरह प्रदेश के सरकारी अमले को होली पर लगातार 3 दिन अवकाश मनाने का मौका मिलेगा।
इधर उज्जैन के कलेक्टर नीरज सिंह ने भी जिले के लिए अवकाश संबंधी आदेश जारी कर कर्मचारियों, अधिकारियों को खुश होने का मौका दिया है। कलेक्टर के ताजा आदेश में साल 2025 में कलेक्टर की आधिकारिक छुट्टियों की घोषणा कर दी गई है। कलेक्टर कार्यालय की ओर से शुक्रवार को जारी अवकाश की लिस्ट में उज्जैन, घटिया,नागदा और बडनगर तहसीलों में 19 मार्च को रंगपंचमी की छुट्टी दी गई है।

Hindi News / Bhopal / एमपी में लगातार 3 दिनों की छुट्टियां, नए आदेश से कर्मचारियों, अधिकारियों की मौज

ट्रेंडिंग वीडियो