आनंदपुर आश्रम अद्वैत मत का मुख्य मठ है। वहां बैशाखी का मेला लगता है। इस दौरान बड़ी संख्या में भारत सहित अन्य कई देशों से हजारों संगतें आती हैं। इसी वजह से पीएम नरेंद्र मोदी का यहां कार्यक्रम रखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें
एमपी के 16 जिलों में 29 मार्च, 30 मार्च व 31 मार्च के अवकाश केंसिल
यह भी पढ़ें
अर्श से फर्श पर पहुंचा भोपाल का बड़ा बिल्डर, रिश्तेदारों के नाम पर बनाई प्रॉपर्टी भी अटैच हुईं
पीएम के दौरे को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर सुभाषकुमार द्विवेदी, एसपी विनीतकुमार जैन, पीडब्ल्यूडी कार्यपालन यंत्री दिलीप बिगोनिया सहित अन्य अधिकारी आनंदपुर ट्रस्ट पहुंचे। सभी अधिकारियों ने प्रधानमंत्री के संभावित दौरे को लेकर यहां का व्यापक निरीक्षण किया। शाम साढ़े चार बजे से शुरू हुआ निरीक्षण रात करीब आठ बजे तक जारी रहा।
परिसर में तीन हेलीपेड बनाने के लिए जगह देखी गई है। अधिकारियों का कहना है कि अभी पीएम के दौरे की तारीख तय नहीं हुई है, इसलिए अधिकृत रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता। सूत्रों की मानें तो अप्रेल में प्रधानमंत्री के आनंदपुर ट्रस्ट आने की संभावना है। वहां तीन हेलीपैड बनाने की तैयारी है। पीएम के संभावित दौरे की अभी तारीख तय नहीं हुई है लेकिन संभावना जताई जा रही है कि वे 12 से 15 अप्रेल के बीच आ सकते हैं।