ये भी पढें – गणतंत्र दिवस की परेड में एमपी दिखाएगा अपना गौरव, जानिए कैसी होगी झांकी ऐसा फ्लाइओवर
भोपाल शहर में मैदा मिल मार्ग पर गायत्री मंदिर से बोर्ड ऑफिस चौराहा, प्रगति चौराहा से मानसरोवर कॉप्लेक्स होते हुए गणेश मंदिर तक निर्मित फ्लाइओव 2900 मीटर लंबा और 15 मीटर चौड़ा है। यह मैदा मिल मार्ग को विद्या नगर, शक्ति नगर, कस्तूरबा नगर, साकेत नगर, दानिश नगर, आशिमा मॉल और एस जैसे प्रमुख रिहायशी और वाणिज्यिक क्षेत्रों से जोड़ता है। इसके अलावा औबेदुल्लागंज, नर्मदापुरम, बैतूल, खंडवा और जबलपुर की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए भी यह मार्ग को सुगम बनाएगा। यह फ्लाइओव बोर्ड ऑफिस, प्रगति पेट्रोल पंप और मानसरोवर चौराहे जैसे भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों पर यातायात का दबाव कम करेगा। अनुमान है कि 60 फीसदी यातायात इस ब्रिज से गुजरेगा, जबकि शेष 40 फीसदी पुराने मार्गों का उपयोग करेगा।
नौ बजे से डायवर्ट रहेगा यातायात
जीजी फ्लाइओव(GG Flyover) का गुरुवार को मुख्यमंत्री डॉक्ट(CM Mohan Yadav)र मोहन यादव द्वारा शुभारंभ किया जाएगा। इस दौरान सुबह 9 बजे से यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। इस दौरान इन्कम टैक्स तिराहा से गायत्री मंदिर तक का यातायात बदला रहेगा। प्रभात चौराहा, सुभाष ब्रिज, होकर कोर्ट चौराहा एमपी नगर थाना चौराहा आने वाले मार्ग पर भारी वाहन, व्यावसायिक वाहन, यात्री बसें का रूट बदला रहेगा।
ऑफिस जाने वालों को भी सुविधा
वल्लभ भवन तथा अरेरा हिल्स पर स्थित सभी राज्य स्तरीय कार्यालयों में काम करने वाले कर्मचारियों को पीक आवर्स में लगने वाले जाम से राहत मिलेगी। यातायात सुगम हो जाने से नागरिकों को अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने में समय की बचत होगी और वाहन प्रदूषण में भी कमी आएगी।