ये भी पढें – FIITJEE ने की करोड़ों की ठगी, 600 बच्चों से फीस लेकर बंद कर दी कोचिंग पुलिस ने किया खुलासा
पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ है कि वो अमेरिका के एक कॉलेज में एडमिशन नहीं मिलने से परेशान थी। पुलिस ने बताया कि कुछ समय पहले छात्रा अमेरिका गई थी, जहां कुछ दिन तक वह रही और एक कॉलेज में एडमिशन का प्रयास किया था, लेकिन उसका वहां एडमिशन नहीं हो पाया। अमेरिका से वापस आने के बाद से ही वो काफी तनाव में रह रही थी। पुलिस ने बताया कि परिवार के लोगों के अभी तक बयान नहीं हो पाए है। वहीं मामले को लेकर अभी जांच की जा रही है।
ये भी पढें – GG Flyover : आज से ऑफिस जाने वालों को सुविधा, डायवर्ट रहेगा यातायात आत्महत्या करने से पहले की थी मां से बात
छात्रा(DPS School student suicide case) की कॉल डिटेल पुलिस को मिल गई है, जिसमें सामने आया है कि आत्महत्या करने से पहले आध्या की आखरी बार उसकी मां से बात हुई थी। वहीं उसकी कॉलोनी में ही रहने वाले कुछ अन्य बच्चों से भी बातचीत की जानकारी कॉल डिटेल में सामने आई है।