मंत्रालय में हुई उच्च स्तरीय बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने इस परियोजना में पर्यटन को पीएम गतिशील पोर्टल में जोड़ने बाईपास, सर्विस रोड और कर्क रेखा के पास पर्यटन की व्यवस्था करने को भी कहा है।
यह भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक स्कूटी में चार्जिंग के दौरान धमाका, 11 साल की बच्ची की मौत, दो घायल फोरलेन होगा स्टेट हाईवे
भोपाल-विदिशा राजमार्ग (SH-18) को टू से फोरलेन बनाने की तैयारी है। इसका निर्माण एमपीआरडीसी ने प्रस्तावित किया है। हाइब्रिड एनीयुटी मोड (HAM) पर निर्मित होगा। इस पर राज्यस्तरीय साधिकार समिति की बैठक में सहमति हुई है। अब मंत्रि-परिषद से फोरलेन का अनुमोदन मिलेगा।
भोपाल-विदिशा और रायसेन को जोड़ता है ये मार्ग
मौजूदा समय में भोपाल से विदिशा आवजाही के लिए टू-लेन रोड है। ये स्टेट हाईवे 35.11 किलोमीटर लंबा है। राष्ट्रीय राजमार्ग SH-18 भोपाल के भानपुर के अयोध्या बाईपास से शुरू होकर NH-146 पर सांची-सलामतपुर जंक्शन पर पूरा होगा। ये राजमार्ग भोपाल, रायसेन और विदिशा को जोड़ता है। यह भी पढ़ें- धर्मस्थल को लेकर बवाल, आमने-सामने आए दो समाज, किया थाने का घेराव परियोजना की कुल लंबाई 44.80 कि.मी होगी
ये सड़क भानपुर ब्रिज से होते हुए चोपड़ाकला, सूखी सेवनियां, डोब, बालमपुर और भोपाल के उपनगरीय इलाकों से होकर दीवानगंज और सलामतपुर जैसे शहरों को जोड़ती है। नई चार लेन परियोजना की कुल लंबाई 44.80 किलोमीटर होगी, जिससे तीन जिलों के साथ साथ अन्य राज्यों के लिए गुजरने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी।