Viral Girl Monalisa: महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा इन दिनों काफी सुर्खियों में है। वह अपनी डेली लाइफ का अपडेट सोशल मीडिया के माध्यम से देती रहती हैं। इन दिनों वह एक्टिंग सीख रही। उनके वीडियोज को फैंस के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें मोनालिसा नए अंदाज में नजर आ रही हैं।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें मोनालिसा गुंडों की दुप्पटा बांधकर गुंडों पर लात-घूंसे बरसाते नजर आ रही हैं। मोनालिसा के सामने कई गुंडे डंडे लेकर खड़े होते हैं। जो कि उस पर हमला करते हैं लेकिन मोनालिसा सबकी लात-घूंसों से सबकी पिटाई कर देती है। एक्शन में नजर आई मोनालिसा जमकर गुंडों की पिटाई करती दिख रही हैं।
बता दें कि, वायरल वीडियो को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं कि यह एआई डीपफेक द्वारा बनाया गया है। मोनालिसा इन दिनों एक्टिंग सीख रही हैं और जो फिल्म उन्होंने डायरेक्टर सनोज मिश्रा के साथ साइन की है। उसकी शूटिंग भी अभी शुरु नहीं हुई हैं।
नोट: (patrika.com इस वीडियो की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है)