मध्यप्रदेश के कुछ जिलों के लिए अगले 24 घंटे भारी पड़ सकते हैं। प्रदेश के पूर्वी हिस्से के कई जिलों में जोरदार बरसात के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के पूर्वी इलाकों में बादल छाने और बारिश होने की संभावना है। मौसम में इस बदलाव का असर उत्तर और पश्चिमी इलाकों में भी पड़ेगा। उत्तरी क्षेत्र में जहां बर्फीली हवाएं चलेंगी वहीं पश्चिम में भी ठंड बढ़ जाएगी।
यह भी पढ़ें: एमपी में बनेगा चंडीगढ़ जैसा मेगा प्लांड शहर, 118 किमी के दायरे में डेवलप होगा नया महानगर मौसम विभाग के अनुसार वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण प्रदेश के इनमें जबलपुर, नरसिंहपुर, कटनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, उमरिया, शहडोल सिंगरौली के साथ ही दक्षिणी जिले छिंदवाड़ा, पांढुर्णा और सिवनी भी शामिल हैं। विभाग ने प्रदेश के कुल 13 जिलों में बरसात का अलर्ट जारी किया है।