मौसम विभाग का कहना है कि, 27 अप्रैल यानी आज रविवार को प्रदेश के कई जिलों के मौसम बदलाव भी देखने को मिलेगा। अबतक जिन क्षेत्रों में तेज गर्मी का प्रभाव देखा जा रहा था, वहां अब बारिश होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें- एमपी की धरती में निकला अथाह सोने का भंडार, खदानों में उतारी गईं मशीनें, मालामाल होगा राज्य इन जिलों में लू का अलर्ट
मौसम विभाग ने रविवार को प्रदेश के 9 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है। इसमें मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, छिंदवाड़ा, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया ‘शिव अवतार’, बयान को कांग्रेस ने बताया ‘शिव अपमान’, भाजपा भी कूदी इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने रविवार को प्रदेश के 27 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसमें नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, दमोह और पांढुर्णा जैसे जिले शामिल हैं।