scriptWeather Update : एमपी के 9 जिलों में लू तो 27 में बारिश का अलर्ट, जानें अपने क्षेत्र के मौसम का हाल | Weather Update Heatwave in 9 districts of MP and rain alert in 27 know IMD Latest weather forecast of your area | Patrika News
भोपाल

Weather Update : एमपी के 9 जिलों में लू तो 27 में बारिश का अलर्ट, जानें अपने क्षेत्र के मौसम का हाल

Weather Update : एमपी में मौसम के दो रंग देखने को मिल रहे हैं। कहीं भीषण गर्मी के चलते लू चल रही है तो कहीं आंधी-बारिश का सिलसिला जारी है।

भोपालApr 27, 2025 / 09:47 am

Faiz

Weather Update
Weather Update : मध्य प्रदेश में इस समय मौसम के दो रंग दिखाई दे रहे हैं। कहीं भीषण गर्मी के चलते लू का असर देखने को मिल रहा है तो कहीं आंधी-बारिश का सिलसिला जारी है। शनिवार को प्रदेश के कई जिलों में लू का असर देखा गया तो कुछ जिलों में तेज आंधी और बारिश हुई। इसी कड़ी में मौसम विभाग ने आज रविवार के लिए राज्य के ग्वालियर, जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग के अंतर्गत आने वाले जिलों समेत 27 जिलों में बारिश की संभावना जताई है तो वहीं, प्रदेश के 9 जिलों में भीषण गर्मी के साथ लू चलने का अलर्ट भी जारी किया है।
मौसम विभाग का कहना है कि, 27 अप्रैल यानी आज रविवार को प्रदेश के कई जिलों के मौसम बदलाव भी देखने को मिलेगा। अबतक जिन क्षेत्रों में तेज गर्मी का प्रभाव देखा जा रहा था, वहां अब बारिश होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें- एमपी की धरती में निकला अथाह सोने का भंडार, खदानों में उतारी गईं मशीनें, मालामाल होगा राज्य

इन जिलों में लू का अलर्ट

मौसम विभाग ने रविवार को प्रदेश के 9 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है। इसमें मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, छिंदवाड़ा, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया ‘शिव अवतार’, बयान को कांग्रेस ने बताया ‘शिव अपमान’, भाजपा भी कूदी

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने रविवार को प्रदेश के 27 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसमें नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, दमोह और पांढुर्णा जैसे जिले शामिल हैं।

Hindi News / Bhopal / Weather Update : एमपी के 9 जिलों में लू तो 27 में बारिश का अलर्ट, जानें अपने क्षेत्र के मौसम का हाल

ट्रेंडिंग वीडियो