जेट स्ट्रीम से ठंडी हवाएं
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि कि उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना हुआ है, जबकि अफगानिस्तान के पास एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। उत्तर भारत के ऊपर जेट स्ट्रीम बनी हुई है, जिससे ठंडी हवाएं मध्य प्रदेश की ओर बढ़ रही हैं। ये भी पढ़ें: एमपी में बनेगा नया ‘कॉरिडोर’, ली जाएगी 17 गांवों की जमीन फिर छा सकते हैं बादल
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ कमजोर पड़ने के बाद उत्तर भारत से ठंडी हवाएं चलने लगी हैं। आने वाले दिनों में रात के तापमान में हल्की गिरावट आएगी, जबकि दिन का तापमान थोड़ा और बढ़ सकता है। हालांकि, एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे रात के तापमान में फिर से हल्की बढ़ोतरी हो सकती है।
वहीं 19, 20, 21 जनवरी को 29 जिलों में बारिश के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार अनूपपुर, बैतूल, छतरपुर, दमोह, डिंडौरी, मंडला, पन्ना, कटनी, मऊगंज, मैहर, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, जबलपुर, शहडोल, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, उमरिया में बारिश हो सकती है।
मौसम के उतार-चढ़ाव से सेहत पर असर
मौसम में अचानक आ रहे बदलाव से लोगों की सेहत पर असर पड़ रहा है। दिन में तेज धूप और रात में कड़ाके की ठंड के कारण सर्दी, खांसी और बुखार जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं। डॉक्टरों का कहना है कि इस बदलते मौसम में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।