scriptलाड़ली बहना योजना की 23वीं किस्त पर अपडेट, इस दिन खाते में आ सकते हैं पैसे | When will come Ladli behna yojana 23rd installment in account | Patrika News
भोपाल

लाड़ली बहना योजना की 23वीं किस्त पर अपडेट, इस दिन खाते में आ सकते हैं पैसे

Ladli Behna Yojana 23th Installment : मध्प्रदेश की लाखों महिलाओं को ‘लाड़ली बहना योजना’ की 23वीं किस्त का बड़ी बेसब्री से इंतजार है। जानिए कब खाते में आएंगे 23वीं किस्त के 1250 रूपए…।

भोपालApr 11, 2025 / 09:01 am

Avantika Pandey

Ladli Behna Yojana 23th Installment

Ladli Behna Yojana 23th Installment

Ladli Behna Yojana 23rd Installment : मध्प्रदेश की लाखों महिलाओं को ‘लाड़ली बहना योजना’ की 23वीं किस्त का बड़ी बेसब्री से इंतजार है। आमतौर पर योजना की राशि महिने की 10 तारीख को लाड़ली बहनो के खाते में ट्रांसफर की जाती है लेकिन इस बार 23वीं किस्त 10 अप्रैल को जारी नहीं की गई। हालांकि कई बार त्यौहारों और विशेष अवसर पर योजना के पैसे तय समय से पहले या बाद में भेज दिए जाते हैं।
ये भी पढें – अप्रैल में इन लाड़ली बहनों को नहीं मिलेंगे 23वीं किस्त के पैसे

इन तारीखों पर जारी की जा सकती है 23वीं किस्त

लाड़ली बहना योजना की 23वीं किस्त(Ladli Behna Yojana 23rd Installment) 10 अप्रैल के बजाय 11, 12 या फिर 13 अप्रैल को भी ट्रांसफर की जा सकती है। एसी संभावना जताई जा रही है कि विशेष कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 अप्रैल को अशोकनगर जिले की ईसागढ़ तहसील स्थित श्री आनंदपुर धाम आएंगे, ऐसे में 10 की बजाय 11 अप्रैल को योजना की किस्त जारी की जा सकती है। साथ ही 12 को हनुमान जयंती या फिर 13 तारीख को गृहमंत्री अमित शाह के एमपी दौरे के दिन भी मोहन सरकार पैसे ट्रांसफर कर सकती है।
ये भी पढें – Ladli Behna Yojana की राशि बढ़ाने और नए नाम जोड़ने पर आया बड़ा अपडेट

इन त्योहारों पर तय समय से पहले मिले हैं पैसे

महाशिवरात्रि – 1 मार्च को मिली 10वीं किस्त
चैत्र नवरात्रि / गुड़ी पड़वा – 5 अप्रैल को मिली 11 वीं किस्त
लोकतंत्र का महापर्व – 4 मई को मिली 12वीं किस्त
शारदीय नवरात्रि – 5 अक्टूबर को मिली 17 वीं किस्त

कई लाड़ली बहना योजना से हुई बाहर

एमपी विधानसभा में महिला बाल विकास मंत्री के मुताबिक, प्रदेश की लाड़ली बहना योजना से अब तक 15,748 महिलाओं के नाम उनकी मृत्यु के बाद हटाए हैं। 60 वर्ष की उम्र पूरी करने वाली 3 लाख 19 हजार 991 महिलाओं के नाम स्वत: पोर्टल से हट गए हैं। फिलहाल राशि बढ़ाने का भी कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।
3 लाख 19 हजार 991 महिलाओं को स्कीम से बाहर कर दिया गया, क्योंकि उनकी उम्र 60 साल से ऊपर हो गई थी। इस कारण जनवरी में 60 साल की उम्र से ऊपर होने पर कई महिलाओं के नाम योजना से काट दिए गए थे। इस वजह से इन लाड़ली बहनों के खाते में योजना के पैसे ट्रांसफर नहीं हुए। अगर आपके दस्तावेज में भी आपकी उम्र 60 साल से अधिक हो गई है तो, आप भी अपात्र महिलाओं की लिस्ट में शामिल हो गई हैं और आपको भी अप्रैल में योजना की 23वीं किस्त का लाभ नहीं मिलेगा।

ये है पात्रता की जरूरी शर्तें

  • मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना जरूरी
  • विवाहित, विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता
  • 21 वर्ष की आयु पूरी कर चुकी महिलाएं
  • किसी भी वर्ग की महिलाएं ले सकती हैं लाभ
  • स्वयं या परिवार का कोई भी सदस्य आयकरदाता न हो
  • जिनके परिवार के पास 5 एकड़ से कम भूमि हो

Hindi News / Bhopal / लाड़ली बहना योजना की 23वीं किस्त पर अपडेट, इस दिन खाते में आ सकते हैं पैसे

ट्रेंडिंग वीडियो