इन तारीखों पर जारी की जा सकती है 23वीं किस्त
लाड़ली बहना योजना की 23वीं किस्त(Ladli Behna Yojana 23rd Installment) 10 अप्रैल के बजाय 11, 12 या फिर 13 अप्रैल को भी ट्रांसफर की जा सकती है। एसी संभावना जताई जा रही है कि विशेष कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 अप्रैल को अशोकनगर जिले की ईसागढ़ तहसील स्थित श्री आनंदपुर धाम आएंगे, ऐसे में 10 की बजाय 11 अप्रैल को योजना की किस्त जारी की जा सकती है। साथ ही 12 को हनुमान जयंती या फिर 13 तारीख को गृहमंत्री अमित शाह के एमपी दौरे के दिन भी मोहन सरकार पैसे ट्रांसफर कर सकती है।इन त्योहारों पर तय समय से पहले मिले हैं पैसे
महाशिवरात्रि – 1 मार्च को मिली 10वीं किस्तचैत्र नवरात्रि / गुड़ी पड़वा – 5 अप्रैल को मिली 11 वीं किस्त
लोकतंत्र का महापर्व – 4 मई को मिली 12वीं किस्त
शारदीय नवरात्रि – 5 अक्टूबर को मिली 17 वीं किस्त
कई लाड़ली बहना योजना से हुई बाहर
एमपी विधानसभा में महिला बाल विकास मंत्री के मुताबिक, प्रदेश की लाड़ली बहना योजना से अब तक 15,748 महिलाओं के नाम उनकी मृत्यु के बाद हटाए हैं। 60 वर्ष की उम्र पूरी करने वाली 3 लाख 19 हजार 991 महिलाओं के नाम स्वत: पोर्टल से हट गए हैं। फिलहाल राशि बढ़ाने का भी कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।ये है पात्रता की जरूरी शर्तें
- मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना जरूरी
- विवाहित, विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता
- 21 वर्ष की आयु पूरी कर चुकी महिलाएं
- किसी भी वर्ग की महिलाएं ले सकती हैं लाभ
- स्वयं या परिवार का कोई भी सदस्य आयकरदाता न हो
- जिनके परिवार के पास 5 एकड़ से कम भूमि हो