एमपी में कितने दिन बंद रहेंगी स्कूल
मध्यप्रदेश सरकार की ओर से सभी सरकारी और स्कूलों में शीतकालीन अवकाश का ऐलान कर दिया गया है। शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी स्कूलों में 31 दिसंबर से 4 जनवरी 2025 तक शीतकालीन अवकाश की घोषणा की है। इसके लिए आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। इन दिनों प्रदेश में ठंड का कहर भी देखने को मिल रहा है।
दरअसल, मध्यप्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों के लिए पांच दिन की छुट्टी घोषित की गई है। मगर 5 जनवरी को रविवार होने के कारण बच्चों को एक दिन की अतिरिक्त छुट्टी मिलेगी। जिससे की उनकी 6 छुट्टियां हो जाएंगी। न्यू ईयर 2025 के अवसर पर छुट्टी मिलने से स्कूली बच्चों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।
बच्चों के साथ शिक्षक भी मनाएंगे छुट्टी
शीतकालीन अवकाश (Winter Vacation) में बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों की भी छुट्टी रहेगी। सभी शिक्षकों और बच्चों को अपने परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा। शीतकालीन अवकाश के दौरान 6 दिन तक स्कूल पूरी तरह से बंद रहेंगे।