CG News: धरना प्रदर्शन और चक्का जाम
विधायक के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और जेसीसी जे, सीपीआई के कार्यकर्ता भी मौजूद थे। सोमलू हेमला ने अपने आवेदन में कहा है कि ग्राम गंगालूर में मकान बना रहा था लेकिन 13 दिसंबर को मेरे मकान को तोड़ा गया है। मकान तोड़े जाने के विरोध में भाजपा नेताओं ने गंगालूर में
धरना प्रदर्शन और चक्का जाम किया गया।
साक्ष्य को सार्वजनिक कर गिरफ्तार करें
बुधवार को दिन के करीब डेढ़ बजे कोतवाली के सामने सोमलू हेमला को न्याय दो के नारों के साथ विधायक विक्रम मंडावी और सोमलु हेमला पहुंचे। जहां पुलिस ने उन्हें थाना परिसर में प्रवेश करने से रोक दिया। जिससे नाराज विधायक ने प्रवेश द्वार के सामने धरने में बैठ गए। जिससे आवाजाही प्रभावित हुई, करीब आधे घंटे तक थाना का प्रवेश द्वार प्रभावित रहा।
सार्वजनिक गिरफ्तार करें: विधायक विक्रम मंडावी
CG News: लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए विधायक और सोमलु हेमला को अंदर जाने की अनुमति दी गई। जहां उन्होंने डीएसपी को ज्ञापन देकर मामले के साक्ष्यों की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।
विधायक विक्रम मंडावी ने अपने आवेदन में कहा है कि मेरे खिलाफ आपके पुलिस थाना या अन्य कोई भी थानो में नक्सल प्रकरणों में कोई अपराध दर्ज हो या कोई साक्ष्य हो तो उसे सार्वजनिक करते हुए मुझे गिरफ्तार करें।