scriptपत्रकार मुकेश चंद्रकार हत्याकांड का मास्टरमाइंड ठेकेदार गिरफ्तार, SIT की टीम ने हैदराबाद से दबोचा, पत्नी भी अरेस्ट | Journalist Mukesh Chandrakar murder case accused Suresh arrested from Hyderabad | Patrika News
बीजापुर

पत्रकार मुकेश चंद्रकार हत्याकांड का मास्टरमाइंड ठेकेदार गिरफ्तार, SIT की टीम ने हैदराबाद से दबोचा, पत्नी भी अरेस्ट

Mukesh Chandrakar Murder Case: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में टीवी पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसआईटी ने उसे हैदराबाद से अरेस्ट किया है।

बीजापुरJan 06, 2025 / 10:44 am

Khyati Parihar

chhattisgarh tv journalist mukesh chandrakar, suresh chandrakar, tv journalist murder in chhattisgarh, bijapur, mukesh chandrakar, bijapur journalist, mukesh chandrakar body, chattishgarh news, tv journalist murder in bijapur, mukesh chandrakar murder case
Mukesh Chandrakar Murder Case: पत्रकार मुकेश चंद्राकार हत्याकांड मामले में बीजापुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस हत्याकांड के मास्टरमाइंड ठेकेदार सुरेश चंद्राकार को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया है।

SIT ने यह गिरफ्तारी रविवार देर रात की। पुलिस इससे पहले सुरेश के दो भाइयों, रितेश और दिनेश चंद्राकर और एक मजदूर को गिरफ्तार कर चुकी है। यह गिरफ्तारी 6 जनवरी 2025 को हुई। बता दें कि सुरेश चंद्रकार कांग्रेस नेता और ठेकेदार भी हैं, जिसे पकड़ने के लिए SIT की टीम शनिवार को हैदराबाद गई थी।

संबंधित खबरें

पत्नी को भी लिया गया हिरासत में

सुरेश चंद्राकर की पत्नी को भी पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्या मामले में रविवार की शाम कांकेर से हिरासत में लिया गया और उससे पूछताछ जारी है। बता दें कि घटना के बाद से ही आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर फरार था।

Mukesh Chandrakar Murder Case: ड्राइवर के घर छिपा था सुरेश

मुकेश चंद्राकर की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर हैदराबाद में अपने ड्राइवर के घर पर छिपा हुआ था। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने 200 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और करीब 300 मोबाइल नंबरों को ट्रेस किया। इस गहन जांच के बाद मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को सफलतापूर्वक पकड़ लिया गया।
chhattisgarh tv journalist mukesh chandrakar, suresh chandrakar, tv journalist murder in chhattisgarh, bijapur, mukesh chandrakar, bijapur journalist, mukesh chandrakar body, chattishgarh news, tv journalist murder in bijapur, mukesh chandrakar murder case
यह भी पढ़ें

CG News: छत्तीसगढ़ में जल्द बनेगा पत्रकार सुरक्षा कानून, मुकेश चंद्राकर हत्याकांड पर CM साय का बड़ा ऐलान…

SIT कर रही जांच

यह मामला पत्रकार मुकेश चंद्रकार की हत्या से जुड़ा है। मुकेश चंद्रकार की हत्या की जांच SIT कर रही है। SIT ने अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें मुख्य आरोपी सुरेश चंद्रकार भी शामिल है। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है।

Mukesh Chandrakar Murder Case: 1 जनवरी को हुई थी पत्रकार मुकेश की हत्या

पत्रकार मुकेश चंद्राकार की हत्या 1 जनवरी की शाम लगभग आठ बजे मुकेश चंद्राकार के चचेरे भाई रितेश चंद्राकार ने सहयोगी महेंद्र रामटेके के साथ की थी। हत्या कर शव को सैप्टिक टैंक में डाल कर टैंक के उपर स्लैब ढाल दिया गया था।
बस्तर आईजीपी सुंदरराज के अनुसार वारदात के बाद रितेश चंद्राकार ने जगदलपुर में मौजूद अपने बड़े भाई दिनेश चंद्राकार और सुरेश चंद्राकर को दी और बोदली में दिनेश चंद्राकार की मुलाक़ात रितेश और महेंद्र रामटेके से हुई। यहां से तीनों मृतक मुकेश चंद्राकार के फोन को दूर फेंक कर रितेश चन्द्राकार सबसे बड़े भाई और ठेकेदार सुरेश की गाड़ी से रायपुर होते हुए दिल्ली भाग गया। जबकि दो जनवरी को सुबह दिनेश चंद्राकार सुबह चट्टान पारा स्थित घटनास्थल पहुंचा और सुरेश चंद्राकार के बाड़े में मौजूद उस सैप्टिक टैंक की नए सिरे से सीमेंट से कवर कर दिया।
chhattisgarh tv journalist mukesh chandrakar, suresh chandrakar, tv journalist murder in chhattisgarh, bijapur, mukesh chandrakar, bijapur journalist, mukesh chandrakar body, chattishgarh news, tv journalist murder in bijapur, mukesh chandrakar murder case

पूछताछ जारी

बीजापुर एसपी डॉ जितेंद्र यादव ने बताया कि मुकेश चंद्राकार की हत्या के प्रकरण में गठित एसआईटी टीम ने फरार मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को देर रात हैदराबाद से हिरासत में लिया है। पूछताछ की कार्यवाही जारी है l

Hindi News / Bijapur / पत्रकार मुकेश चंद्रकार हत्याकांड का मास्टरमाइंड ठेकेदार गिरफ्तार, SIT की टीम ने हैदराबाद से दबोचा, पत्नी भी अरेस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो