scriptCG Naxal News: बीजापुर में शहीद जवानों के नाम आये सामने, 7 गाड़ियों के गुजरने के बाद आठवीं वाहन में हुआ ब्लास्ट | Names of martyred soldiers came to light in Bijapur | Patrika News
बीजापुर

CG Naxal News: बीजापुर में शहीद जवानों के नाम आये सामने, 7 गाड़ियों के गुजरने के बाद आठवीं वाहन में हुआ ब्लास्ट

CG Naxal News: 9 जवानों का काफिला एक साथ चल रहा था। उन सभी में 9-10 की संख्या में जवान सवार थे। 7 गाड़िया काफिले की आगे निकल चुकी थी, जबकि आठवीं गाड़ी, जो स्कार्पियो था, उसमें विस्फोट हुआ है।

बीजापुरJan 06, 2025 / 07:36 pm

Love Sonkar

cg news

cg news

CG Naxal News: बीजापुर नक्सली हमले में एक बड़ा अपडेट आया है। जानकारी के मुताबिक सभी शहीद जवान बस्तर फाईटर्स के जवान हैं। ये सभी जवान आपरेशंस के लिए निकले थे, वो लौट रहे थे, इसी दौरान घात लगाकर ये हमला किया गया। जवानों के स्कार्पियो को नक्सलियों ने विस्फोट से उड़ा दिया। इस घटना में 8 जवान और वाहन चला रहा ड्राइवर शहीद हो गया।
यह भी पढ़ें: Bijapur IED blast: बीजापुर में 8 जवान शहीद, पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने कहा…

जानकारी के मुताबिक 9 जवानों का काफिला एक साथ चल रहा था। उन सभी में 9-10 की संख्या में जवान सवार थे। 7 गाड़िया काफिले की आगे निकल चुकी थी, जबकि आठवीं गाड़ी, जो स्कार्पियो था, उसमें विस्फोट हुआ है। विस्फोट इतना जोरदार था कि एक जवान का शव स्कार्पियो से निकलकर पीछे से आ रहे जवानों की ही एक गाड़ी पर जा गिरा।

ये जवान हुए शहीद

बस्तर फाइटर्स शहीद जवानों के नाम ….

कोरसा बुधराम
सोमडू वेंटिल
दुम्मा मड़काम
बमन सोढ़ी
हरीश कोर्राम
पण्डरू पोयम
सुदर्शन वेटी
सुभरनाथ यादव

ड्राइवर की अब तक पहचान नहीं हुई है, क्योंकि वाहन में सवार सभी जवान शहीद हो गये हैं। जानकारी मिल रही है कि जिस सड़क पर विस्फोट हुआ है, वो कंक्रीट की सड़क है। सीमेट की बनी इन सड़कों पर आसानी से IED एडेन्टीफाइ नहीं होती है। आशंका जतायी जा रही है कि सड़क निर्माण के दौरान ही उसमें IED प्लांट किया गया होगा। क्योंकि जिस सड़क पर ब्लास्ट हुआ, वहां कोई पेच वर्क नहीं दिख रहा था। इसका मतलब ये हुआ कि सड़क को खोदकर बाद में उसमें बारुद नहीं डाला गया होगा। बल्कि सड़क बनने से पहले ही उसमें ये विस्फोटक डाला गया होगा।

Hindi News / Bijapur / CG Naxal News: बीजापुर में शहीद जवानों के नाम आये सामने, 7 गाड़ियों के गुजरने के बाद आठवीं वाहन में हुआ ब्लास्ट

ट्रेंडिंग वीडियो