scriptCG Naxal: नक्सलियों ने की तीन ग्रामीणों की हत्या, मुखबिरी करने का था शक | Naxalites killed three villagers | Patrika News
बीजापुर

CG Naxal: नक्सलियों ने की तीन ग्रामीणों की हत्या, मुखबिरी करने का था शक

CG Naxal: नक्सलियों ने दबाव बनाकर उनका अंतिम संस्कार भी करवा दिया है। बीजापुर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आज सुबह इस बात की सूचना पुलिस को मिली है टीम भेजी गई है वापस आने पर ही इस संबंध जानकारी मिल पाएगी।

बीजापुरDec 24, 2024 / 07:28 am

Love Sonkar

CG Naxal

CG Naxal

CG Naxal: बस्तर में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की हत्या कर दी है, वहीं एक ग्रामीण का अपहरण करने की भी खबर मिल रही है। जानकारी के मुताबिक बीजापुर जिले के गंगालूर थाने के कोरचोली गांव नक्सलियों द्वारा दो ग्रामीणों की हत्या करने की बात सामने आई है। घटना शनिवार की रात की बताई जाती है।
यह भी पढ़ें: CG News: नक्सलियों के मांद में BRO की एंट्री, 250 करोड़ से ज्यादा खर्च करके बनाएंगे सड़क

सूत्रों के मुताबिक मृतकों में एक का नाम कमलू पोटाम बताया जाता है लेकिन दूसरे की शिनाख्त नहीं हो पाई है। नक्सलियों ने दबाव बनाकर उनका अंतिम संस्कार भी करवा दिया है। बीजापुर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आज सुबह इस बात की सूचना पुलिस को मिली है टीम भेजी गई है वापस आने पर ही इस संबंध जानकारी मिल पाएगी।

अपहृत युवक की भी हत्या

रविवार को बीजापुर जिले के रेड्डी गांव स्थित साप्ताहिक बाजार स्थल से ग्रामीणों के वेश नक्सलियों ने बाजार में घूम रहे एक युवक को हथियार दिखाकर उसका अपहरण कर लिया है। बताया जाता है कि कामकानार निवासी मुकेश हेमला को दो ग्रामीण वेशधारी नक्सली पिस्तौल दिखाकर उसे अपने साथ ले गए। देर शाम जानकारी मिली है कि नक्सलियों ने हेमला मुकेश की भी हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया है।

Hindi News / Bijapur / CG Naxal: नक्सलियों ने की तीन ग्रामीणों की हत्या, मुखबिरी करने का था शक

ट्रेंडिंग वीडियो