scriptNaxalites News: लाल आतंक की टूट रही कमर, विस्फोटक सामग्रियों के साथ 22 नक्सली गिरफ्तार | Naxalites News: 22 Naxalites arrested with explosive materials | Patrika News
बीजापुर

Naxalites News: लाल आतंक की टूट रही कमर, विस्फोटक सामग्रियों के साथ 22 नक्सली गिरफ्तार

Naxalites News: बस्तर संभाग को नक्सल मुक्त बनाने की दिशा में लगातार एक्टिव सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। विस्फोटकों के साथ 22 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हाथ लगी।

बीजापुरApr 17, 2025 / 01:53 pm

Laxmi Vishwakarma

Naxalites News: लाल आतंक की टूट रही कमर, विस्फोटक सामग्रियों के साथ 22 नक्सली गिरफ्तार
Naxalites News: बीजापुर जिले से सुरक्षाबलों को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। बताया जा रहा है कि दो इनामी साथ 22 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें सीआरपीएफ कोबरा, उसूर पुलिस और जांगला पुलिस ने इस कार्रवाई में अहम भूमिका निभाई है। तीनों फोर्स की यह संयुक्त कार्रवाई है।

Naxalites News: नक्सलियों के कब्जे से कई विस्फोटक सामान बरामद

जानकारी के मुताबिक थाना उसूर, नेलसनार और टेकमेटला में फोर्स ने यह एक्शन लिया है। 15 अप्रैल को एक नक्सल अभियान को शुरू किया गया था। 16 अप्रैल को यह सफलता मिली है। बता दें कि पकड़े गए नक्सलियों के कब्जे से टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, जिलेटीन स्टीक, डेटोनेटर, बैटरी, इलेक्ट्रिक वायर और जमीन खोदने के औजार बरामद किए गए हैं। थाना उसूर, थाना जांगला, थाना नेलसनार और कोबरा 205, 206, 210 वाहिनी ने संयुक्त रूप से इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।
यह भी पढ़ें

CG Naxalite Surrender: इनामी नक्सली दंपति ने किया सरेंडर, कई बड़े वारदातों में रहे शामिल

डिप्टी कमांडर हथियार छोड़ते हुए आत्मसमर्पण किया

Naxalites News: वहीं 15 अप्रैल मंगलवार को मोहला मानपुर अंबागढ़-चौकी जिला सहित बस्तर, कांकेर से लेकर महाराष्ट्र के सीमावर्ती एरिया में हथियार थामे 14 वर्षों तक लाल आतंक का साथ देने वाले कोतरी एरिया कमेटी के डिप्टी कमांडर रूपेश उर्फ सहदेव मंडावी ने मंगलवार को समर्पण कर दिया।
आईजी दीपक झा और पुलिस अधीक्षक वायपी सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रयास से प्रभावित होकर उसने हथियार छोड़ते हुए बस्तर के माड इलाके से चलकर मोहला जिला मुख्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आत्मसमर्पण किया है। कमांडर रूपेश मंडावी के पर 5 लाख का इनाम घोषित था।

Hindi News / Bijapur / Naxalites News: लाल आतंक की टूट रही कमर, विस्फोटक सामग्रियों के साथ 22 नक्सली गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो