CG Naxalites: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के उसूर थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने फोर्स को नुकसान पहुंचाने के लिए बीच सडक़ में 25 किलो की आईईडी प्लांट कर रखी थी। नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेरते हुए फोर्स ने आईईडी को सडक़ से सुरक्षित निकालकर डिफ्यूज कर दिया।
CG Naxalist: बीजापुर पुलिस के मुताबिक सीआरपीएफ 196 बटालियन की टीम उसूर-आवापल्ली सडक़ मार्ग पर डिमाईनिंग ड्यूटी के लिए निकली थी। इसी दौरान आईईडी बरामद हुई। डिमाईनिंग के दौरान सतर्कता पूर्वक जांच कर सडक़ के बीचो बीच प्लास्टिक कंटेनर में लगाए गये आईईडी को सफलतापूर्वक नष्ट किया गया। नक्सलियों ने बड़े वाहनों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से कमांड स्वीच सिस्टम वाली इस आईईडी को प्लांट किया था।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का लगातार अभियान जारी है। बीजापुर में बीते शनिवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में आठ नक्सलियों को मार गिराया था। मुठभेड़ स्थल से सुरक्षाबलों ने इंसास राइफल, बीजीएल लॉन्चर सहित कई हथियार भी बरामद किए थे।
Hindi News / Bijapur / नक्सलियों के प्लान में फिरा पानी! सड़क के बीच में प्लांट थी 25 किलो की IED, फोर्स ने किया डिफ्यूज..