घटना मंडावर के मोहल्ला शाह विलायत स्थित एक निजी बैंक्वेट हॉल की है, जहां शादी समारोह चल रहा था। पीड़ित सौरभ, जो अपने चाचा को बाइक देने वहां आया था, उसी दौरान डीजे पर गाने को लेकर धामपुर के चार बाराती युवकों और कुछ स्थानीय युवकों के बीच बहस हो रही थी। सौरभ जैसे ही यह झगड़ा देखने रुका, तभी हमलावरों ने उसे गोली मार दी।
गोली सौरभ की कमर में लगी, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़ा। परिजन उसे तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई है। सौरभ के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।
सूचना मिलते ही मंडावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सरोज ने बताया कि घायल युवक का इलाज चल रहा है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस इलाके में शांति बनाए रखने की कोशिश कर रही है और शादी समारोह में हुई इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।