scriptBijnor Accident: बिजनौर में भीषण हादसा, रोडवेज बस की टक्कर से व्यक्ति की मौत, परिवार में मचा कोहराम | Person dies due to collision with roadways bus in Bijnor | Patrika News
बिजनोर

Bijnor Accident: बिजनौर में भीषण हादसा, रोडवेज बस की टक्कर से व्यक्ति की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Bijnor Accident: यूपी के बिजनौर में दो रोडवेज बसों की रेस के दौरान एक बस की टक्कर से 35 वर्षीय मोहम्मद इमरान की मौके पर ही मौत हो गई।

बिजनोरApr 17, 2025 / 04:00 pm

Mohd Danish

Bijnor Accident: बिजनौर में भीषण हादसा, रोडवेज बस की टक्कर से व्यक्ति की मौत..

Bijnor Accident News Today: बिजनौर के शहर कोतवाली क्षेत्र के नूरपुर रोड पर गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दो रोडवेज बसों की रफ्तार और आगे निकलने की होड़ ने एक निर्दोष व्यक्ति की जान ले ली।
ढाबे के पास सड़क पार कर रहे 35 वर्षीय मोहम्मद इमरान को बस ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इमरान नगर के चाहशीरी मोहल्ले के निवासी थे और फर्नीचर का कार्य करते थे। बताया जा रहा है कि वह ढाबे पर खाना खाकर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।

रेस में मौत का तांडव

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दो रोडवेज बसें एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में थीं। इसी दौरान एक बस ने नियंत्रण खोते हुए इमरान को कुचल दिया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए।
यह भी पढ़ें

बुलडोजर कार्रवाई पर गरजे विधायक रितेश गुप्ता, धरने पर बैठे आढ़तियों संग, बोले- बुलडोजर माफियाओं पर चले व्यापारियों पर नहीं

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले में कानूनी कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। इमरान अपने पीछे दो छोटे बच्चों को छोड़ गए हैं। घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Hindi News / Bijnor / Bijnor Accident: बिजनौर में भीषण हादसा, रोडवेज बस की टक्कर से व्यक्ति की मौत, परिवार में मचा कोहराम

ट्रेंडिंग वीडियो