मोड़ पर पलटी तेज रफ्तार बस, मच गई चीख-पुकार
हादसा अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के अफजलगढ़-कालागढ़ मार्ग पर हुआ, जहां तेज रफ्तार में जा रही स्कूल बस अचानक मोड़ पर नियंत्रण खो बैठी और पलट गई। बस पलटते ही बच्चों और स्टाफ में चीख-पुकार मच गई।
स्थानीय लोगों ने पहुंचकर शुरू किया रेस्क्यू
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल बच्चों व शिक्षिका को बस से बाहर निकाला। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल बच्चों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
पुलिस मौके पर पहुंची, जांच शुरू
अफजलगढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य शुरू किया और घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि सभी घायल बच्चों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और बस चालक के खिलाफ जांच की जा रही है।
बड़ी दुर्घटना टली, नहीं गिरी बस खाई में
हालांकि राहत की बात यह रही कि बस खाई में नहीं गिरी, वरना हादसा और भी गंभीर हो सकता था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस बहुत तेज गति में थी, जिस कारण चालक मोड़ पर संतुलन नहीं बना पाया और बस पलट गई।