scriptसुनो सरकार… स्कूल में 130 में से 61 बच्चे दिव्यांग, फिर भी कर दिया मर्ज; अब स्कूल पहुंचने में हो रही परेशानी | 61 out of 130 children in school are handicapped in bikaner yet they were made disabled; | Patrika News
बीकानेर

सुनो सरकार… स्कूल में 130 में से 61 बच्चे दिव्यांग, फिर भी कर दिया मर्ज; अब स्कूल पहुंचने में हो रही परेशानी

बीकानेर में दिव्यांगता की सभी श्रेणियों के विद्यार्थियों के लिए खोले गए स्कूल को दूसरे स्कूल में मर्ज कर दिया है।

बीकानेरJan 22, 2025 / 11:34 am

Lokendra Sainger

bikaner news

bikaner news

Bikaner News: गत दिनों शिक्षा विभाग ने पूरे प्रदेश में 260 स्कूलों को मर्ज कर दिया था। इसमें कम एवं शून्य नामांकन वाले स्कूल शामिल थे, लेकिन विभाग ने स्कूलों का एकीकरण करने में स्कूलों एवं विद्यार्थियों की स्थिति नहीं देखी। ऐसा ही मामला राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पाबू पाठशाला का है।
पाबू पाठशाला विद्यालय पिछले 70 वर्षों से संचालित है। यह विद्यालय बीकानेर में दिव्यांगता की सभी श्रेणियों के विद्यार्थियों के लिए खोला गया था। इसमें 130 नामाकंन में से सभी श्रेणियों के 61 विशेष श्रेणी के विद्यार्थी वर्तमान में अध्ययनरत हैं।
इस स्कूल को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय आर्यसमाज में मर्ज कर दिया। स्कूल में ऐसे में विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों को ले जाने में अभिभावकों को परेशानी होने लगी। इसे लेकर अभिभावकों ने मंगलवार को प्रारंभिक शिक्षा निदेशक कार्यालय में बच्चों सहित प्रदर्शन किया।

स्कूल स्टाफ नहीं करता सही व्यवहार

इस संबंध में निदेशालय में अधिकारियों को दिए गए ज्ञापन में बताया गया है कि आर्य समाज स्कूल लगभग 7 साल से इस विद्यालय परिसर में अस्थाई रूप से संचालित है। अभिभावकों का कहना है कि जिस स्कूल में पाबू पाठशाला को शामिल किया गया है। वहां पर न तो रैंप बने हुए हैं और न ही स्कूल स्टाफ सही व्यवहार कर रहा है। यह स्कूल केवल बालिकाओ का है। जबकि पाबू पाठशाला में छात्र-छात्राएं दोनों ही अध्ययनरत हैं। ऐसे में छात्रों के अलग बैठने की व्यवस्था कैसे की जाएगी।

स्कूल को एकीकरण से मुक्त करने की मांग

ज्ञापन में मांग की गई है कि राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय विद्यालय आर्य समाज में नामांकन 100 से भी कम है। इसे देखते हुए उस स्कूल को निकटतम स्थित लेडी एल्गिन विद्यालय के साथ एकीकृत किया जाए। इससे पहले किए गए एकीकरण में इसी आर्य समाज बालिका विद्यालय के प्राथमिक विंग को लेडी एल्गिन विद्यालय में ही मर्ज किया गया था तथा दिव्यांगों के लिए संचालित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पाबू पाठशाला के भवन में अलग पारी में इस विद्यालय की 6 से 10 कक्षाओं के अस्थायी संचालन के आदेश किए गए। ज्ञापन में मांग की गई है कि दिव्यांग विद्यार्थियों की परेशानी को देखते हुए पाबू पाठशाला को एकीकरण से मुक्त किया जाए।

Hindi News / Bikaner / सुनो सरकार… स्कूल में 130 में से 61 बच्चे दिव्यांग, फिर भी कर दिया मर्ज; अब स्कूल पहुंचने में हो रही परेशानी

ट्रेंडिंग वीडियो