scriptखड़े ट्रक में जा घुसा सब्जी से भरा कैंटर, कैंटर सवार एक युवक हुआ घायल | Patrika News
बीकानेर

खड़े ट्रक में जा घुसा सब्जी से भरा कैंटर, कैंटर सवार एक युवक हुआ घायल

हादसे में कैंटर के सामने का हिस्सा पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया।

बीकानेरApr 21, 2025 / 09:32 pm

Atul Acharya

महाजन से करीब 15 किमी दूर राजमार्ग संख्या 62 पर अरजनसर कस्बे में रविवार देर रात को सड़क किनारे खड़े एक ट्रक के पीछे सब्जी से भरा कैंटर जा घुसा। जिससे कैंटर में सवार एक युवक घायल हो गया। हादसे में कैंटर के सामने का हिस्सा पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। जानकारी के अनुसार पंजाब से सब्जी भरकर बीकानेर की और जा रहा कैंटर रात करीब ढाई बजे अरजनसर से निकलते ही राजमार्ग पर खड़े के पीछे जा घुसा। हादसे में कैंटर में सवार एक युवक कृष्ण कुमार निवासी ठारी, बाड़मेर घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर महाजन से 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। एंबुलेंस से घायल युवक को महाजन अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हादसे में कैंटर के सामने का हिस्सा पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलने पर महाजन पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को राजमार्ग से दूर हटवाया। हादसे में कैंटर में भरी सब्जी राजमार्ग पर बिखर गई।

Hindi News / Bikaner / खड़े ट्रक में जा घुसा सब्जी से भरा कैंटर, कैंटर सवार एक युवक हुआ घायल

ट्रेंडिंग वीडियो