फंदे से लटके मिले दोनों के शव
जानकारी के मुताबिक पुलिस को बुधवार दोपहर सूचना मिली कि नारायणराम के घर में दो शव फंदे से लटके हुए हैं। नोखा थानाधिकारी अमित कुमार स्वामी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया। इसके बाद दोनों शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। बता दें, मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, लेकिन पुलिस ने फिलहाल जानकारी को सार्वजनिक नहीं किया है। अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम संबंधों से जुड़ा प्रतीत होता है, लेकिन सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।
घर में अकेले रहते थे नारायणराम
शुरूआती जानकारी के मुताबिक, नारायणराम की पत्नी बेंगलुरु में अपने बेटे के साथ रहती हैं, जबकि वे नोखा में अपने घर के ग्राउंड फ्लोर पर अकेले रहते थे। पड़ोस में रहने वाली नाबालिग लड़की अक्सर उनसे मिलने आती थी, जिससे दोनों के बीच नजदीकियों की बात सामने आई है। हालांकि परिजन और पुलिस अभी तक आत्महत्या के पीछे की ठोस वजह जानने में जुटे हैं।
इलाके में फैली सनसनी
घटना की जानकारी फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। पड़ोसी और स्थानीय लोग स्तब्ध हैं। पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। नोखा थानाधिकारी ने बताया कि मामले में हर एंगल से जांच की जा रही है और सुसाइड नोट की लिखावट की भी गहनता से जांच की जाएगी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला संवेदनशील है और जांच के बाद और भी चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।