scriptBikaner News: घर में सो रहे मां-बेटे पर बर्छी-रॉड से हमला, मां की मौत | Bikaner News: Mother and son sleeping at home attacked with spear and rod, mother dies | Patrika News
बीकानेर

Bikaner News: घर में सो रहे मां-बेटे पर बर्छी-रॉड से हमला, मां की मौत

जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना इलाके में बदमाशों ने एक घर में सो रहे मां-बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में मां की मौत हो गई।

बीकानेरApr 19, 2025 / 04:49 pm

Santosh Trivedi

बीकानेर. जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना इलाके में बदमाशों ने एक घर में सो रहे मां-बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में मां की मौत हो गई। बेटा घायल हुआ है। वारदात का पता चलने पर पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सौरभ तिवाड़ी, आईपीएस सीओ सदर विशाल जांगिड़ व जेएनवीसी थानाधिकारी सुरेन्द्र पचार मौके पर पहुंचे।
जानकारी के अनुसार, लक्ष्मी देवी (45) पत्नी खुमान सिंह नायक अपने 19 वर्षीय बेटे विक्रम कड़वा के साथ अशोक नगर जी-ब्लॉक में रहती थीं। गुरुवार देर रात को बोलेरो गाड़ी में आठ-दस बदमाश आए। आरोपियों ने घर में घुस कर तोड़फोड़ शुरू कर दी। पांच लाख रुपए की मांग की। रुपए नहीं देने पर लक्ष्मी व बेटे विक्रम पर हमला बोल दिया।
हमले में लक्ष्मी के सिर, हाथ व चेहरे पर गंभीर चोट लगी। आरोपी दोनों को अधमरा छोड़कर भाग गए। बाद में महिला को गंभीरा हालत में पीबीएम में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस संबंध में बेटे विक्रम की रिपोर्ट पर आठ-दस अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
bikaner murder

इलाके में आक्रोश


महिला की मौत के बाद समाज व परिवार के लोग एकत्रित हो गए। उनकी मांग है कि हत्यारों को गिरफ्तार किया जाए। जब तक गिरफ्तारी नहीं होगी, पोस्टमार्टम नहीं होने दिया जाएगा। पुलिस परिजनों और समाज के लोगों से समझाइश कर रही है।
bikaner murder case
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हमलावर कौन हैं और किस बात को लेकर हमला किया गया। यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। इस बारे में जांच-पड़ताल जारी है। साइबर सेल व एफएसएल को मौके पर बुलाया गया।

Hindi News / Bikaner / Bikaner News: घर में सो रहे मां-बेटे पर बर्छी-रॉड से हमला, मां की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो