script‘सौगंध मुझे इस मिट्टी की, देश नहीं मिटने दूंगा’, बीकानेर से PM मोदी का दुनिया को संदेश; जानें भाषण की 10 बड़ी बातें | Bikaner PM Modi gave message to Pakistan about terrorism know 10 important points of speech | Patrika News
बीकानेर

‘सौगंध मुझे इस मिट्टी की, देश नहीं मिटने दूंगा’, बीकानेर से PM मोदी का दुनिया को संदेश; जानें भाषण की 10 बड़ी बातें

PM Modi Bikaner Visit: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार राजस्थान के बीकानेर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान सीमा के निकट देशनोक से पूरी दुनिया को बड़ा संदेश दिया।

बीकानेरMay 22, 2025 / 02:00 pm

Nirmal Pareek

PM Modi

बीकानेर में पीएम मोदी, फोटो सोर्स- DIPR राजस्थान

PM Modi Bikaner Visit: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार राजस्थान के बीकानेर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान सीमा के निकट देशनोक से पूरी दुनिया को बड़ा संदेश दिया। इस दौरान उन्होंने 103 रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया और बीकानेर-बांद्रा ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही, 26 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कर बीकानेर को प्रगति के पथ पर और आगे बढ़ाया।

संबंधित खबरें

दरअसल, पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के ठीक एक महीने बाद पाकिस्तान सीमा से सटे बीकानेर जिले में प्रधानमंत्री का यह दौरा न केवल विकास का प्रतीक है, बल्कि सामरिक दृष्टिकोण से भी अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। यह दौरा भारत के विकास, विरासत और दृढ़ संकल्प की एक प्रेरणादायक कहानी रचता है।
बता दें, ‘राम-राम’ के पारंपरिक अभिवादन के साथ अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भीषण गर्मी के बावजूद आप सभी इस जनसभा में बड़ी संख्या में उपस्थित हैं। यहां लगभग एक लाख से अधिक लोग शामिल हुए हैं, जिनमें से करीब छह हजार लोग भगवा पगड़ी पहने हुए हैं। इसके अलावा, 18 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से लाखों लोग ऑनलाइन हमारे साथ जुड़े हैं। मैं यहां करणी माता का आशीर्वाद लेकर आया हूँ। उनके आशीर्वाद से विकसित भारत के निर्माण का हमारा संकल्प और मजबूत हो रहा है।
पीएम मोदी ने कहा कि थोड़ी देर पहले मैंने 26 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। हमारा प्रयास है कि देश के एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन आधुनिक बनें। पिछले 11 वर्षों में इस दिशा में निरंतर कार्य हो रहा है। पहले की तुलना में आज इन कार्यों पर डेढ़ गुना अधिक धनराशि खर्च की जा रही है।

1. भारत में रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम मालगाड़ियों के लिए अलग से विशेष रेल पटरियां बिछा रहे हैं। देश में पहली बुलेट ट्रेन का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इसके साथ ही, 1300 से अधिक रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है, जिन्हें ‘अमृत भारत स्टेशन’ का नाम दिया गया है।
सोशल मीडिया पर लोग देख रहे हैं कि पहले इन रेलवे स्टेशनों की स्थिति कैसी थी और अब इनकी तस्वीर कैसे बदल रही है। ‘विकास भी, विरासत भी’ के हमारे मंत्र का प्रभाव इन स्टेशनों पर स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। ये स्टेशन न केवल आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हैं, बल्कि स्थानीय कला और संस्कृति के प्रतीक भी बन रहे हैं।

2. भारत में ट्रेनों का तेजी से आधुनिकीकरण

जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत अपनी ट्रेनों का तेजी से आधुनिकीकरण कर रहा है। वंदे भारत और नमो भारत ट्रेनें देश की नई गति और प्रगति का प्रतीक हैं। वर्तमान में देश के लगभग 70 रूटों पर वंदे भारत ट्रेनें संचालित हो रही हैं। पिछले 11 वर्षों में सैकड़ों रोड ओवरब्रिज और रोड अंडरब्रिज का निर्माण किया गया है। इसके साथ ही, 34 हजार किलोमीटर से अधिक नए रेल ट्रैक बिछाए गए हैं, जो हमारे रेल नेटवर्क को और मजबूत कर रहे हैं।

3. सीमावर्ती क्षेत्रों में भी शानदार सड़कों का निर्माण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत में हो रहे विकास कार्यों को देखकर पूरी दुनिया आश्चर्यचकित है। उत्तर में चिनाब रेल ब्रिज जैसे अभूतपूर्व निर्माण ने लोगों को आश्चर्य में डाल दिया है। पूर्व में असम का बोगीबील ब्रिज, पश्चिम में मुंबई के समुद्र पर बना अटल सेतु और दक्षिण में पाम्बन ब्रिज, जो अपनी तरह का पहला ब्रिज है, भारत की इंजीनियरिंग क्षमता और विकास की गाथा को दर्शाते हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि मोदी ने कहा कि देश के सीमावर्ती क्षेत्रों में भी शानदार सड़कों का निर्माण हो रहा है। पिछले 11 वर्षों में राजस्थान में सड़क निर्माण और बुनियादी ढांचे के लिए लगभग 70 हजार करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। इसके साथ ही, राजस्थान में रेलवे के विकास के लिए केंद्र सरकार द्वारा करीब 10 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है, जो वर्ष 2014 की तुलना में 15 गुना अधिक है।

4. राजस्थान में इकोनॉमिक कॉरिडोर का निर्माण

जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब भी बीकानेर का जिक्र होगा, बीकानेरी भुजिया का स्वाद और रसगुल्लों की मिठास न केवल विश्वभर में अपनी पहचान बनाएगी, बल्कि इसे और भी मजबूत करेगी। यहां रिफाइनरी का कार्य अपने अंतिम चरण में है। अमृतसर से जामनगर तक छह लेन का इकोनॉमिक कॉरिडोर बन रहा है, जो राजस्थान के कई जिलों से होकर गुजर रहा है। यह कॉरिडोर राजस्थान में औद्योगिक विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजस्थान की यह पवित्र भूमि महाराजा गंगासिंह जी की कर्मभूमि है, जिन्होंने रेत के मैदानों में हरियाली लाने का अद्भुत कार्य किया। पानी के महत्व को हमसे बेहतर और कौन समझ सकता है? हम एक ओर सिंचाई परियोजनाओं को तेजी से पूरा कर रहे हैं, तो दूसरी ओर नदियों को जोड़ने का महत्वपूर्ण कार्य भी कर रहे हैं। पार्वती-काली सिंध-चंबल नदी लिंक परियोजना से राजस्थान के किसानों को व्यापक लाभ होगा।

5. आतंकियों ने सिंदूर उजाड़ा, देश ने दिया करारा जवाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने धर्म पूछकर हमारी बहनों की मांग का सिंदूर उजाड़ दिया था। पहलगाम में चलीं उन गोलियों ने न केवल वहाँ के लोगों को, बल्कि 140 करोड़ देशवासियों के दिल को छलनी कर दिया था। उस दुखद घटना के बाद हर देशवासी ने एकजुट होकर संकल्प लिया कि आतंकवादियों को मिट्टी में मिला देंगे और उन्हें उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा देंगे। हमारी सरकार ने तीनों सेनाओं को पूर्ण स्वतंत्रता दी थी, और उन्होंने मिलकर ऐसा अभेद्य चक्रव्यूह रचा कि पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह एक सुखद संयोग है कि पांच वर्ष पहले, जब बालाकोट में हमारी सेना ने एयरस्ट्राइक की थी, तब मेरी पहली जनसभा राजस्थान की सीमा पर आयोजित हुई थी। इस वीर भूमि का तप ही है जो ऐसे संयोगों को जन्म देता है। इस बार, ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी मेरी पहली जनसभा फिर से राजस्थान की इस वीर भूमि बीकानेर में हो रही है।
बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद मैंने चूरू में कहा था कि सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा।

यहां देखें वीडियो-


6. जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिलाया

बीकानेर के पलाना में आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज मैं गर्व के साथ कहता हूँ कि जो हमारी बहनों का सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिला दिया गया है। जो हिंदुस्तान का लहू बहाते थे, आज उनके कतरे-कतरे का हिसाब चुकाया गया है। जो यह सोचते थे कि भारत चुप रहेगा, वे आज अपने घरों में छिपकर रहने को मजबूर हैं। जो अपने हथियारों पर घमंड करते थे, वे आज मलबे के ढेर में दबे हुए हैं।

7. जो हथियारों पर घमंड करते थे, वे आज मलबे में दबे

बीकानेर के पलाना में आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जो यह सोचते थे कि भारत चुप रहेगा, वे आज अपने घरों में छिपकर रहने को मजबूर हैं। जो अपने हथियारों पर घमंड करते थे, वे आज मलबे के ढेर में दबे हुए हैं। यह शोध-प्रतिशोध का खेल नहीं, बल्कि न्याय का नया स्वरूप है। यह ऑपरेशन सिंदूर है। यह केवल आक्रोश नहीं, बल्कि समग्र भारत का रौद्र रूप है। यह नया भारत है। उन्होंने कहा कि पहले हमने घर में घुसकर वार किया था, और अब सीधे सीने पर प्रहार किया है। आतंक का फन कुचलने की यह नीति है, यह रीति है। यही भारत है, यही नया भारत है।

8. आतंकवाद से निपटने के लिए तीन सूत्र स्थापित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीकानेर के पलाना में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद से निपटने के लिए तीन स्पष्ट सूत्र स्थापित किए हैं। पहला, यदि भारत पर कोई आतंकी हमला होता है, तो उसका करारा जवाब दिया जाएगा, और इसका समय, तरीका व शर्तें हमारी सशस्त्र सेनाएँ तय करेंगी। दूसरा, भारत न तो परमाणु हथियारों की धमकियों से डरता है और न ही गीदड़ भभकियों से विचलित होता है। तीसरा, आतंकवाद के आकाओं और आतंक को संरक्षण देने वाली सरकारों को अब अलग-अलग नहीं माना जाएगा; उन्हें एक ही रूप में देखा जाएगा। पाकिस्तान का यह खेल अब और नहीं चलेगा।

9. पाकिस्तान कभी भारत से नहीं जीत सकता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पाकिस्तान भारत से सीधी लड़ाई में कभी जीत नहीं सकता। जब भी उसने युद्ध का प्रयास किया, उसे मुंह की खानी पड़ी है। इसलिए उसने आतंकवाद को भारत के खिलाफ हथियार बनाया। दशकों से वह भारत में डर का माहौल पैदा करने की कोशिश करता रहा है। लेकिन पाकिस्तान यह भूल गया कि अब माँ भारती का सेवक मोदी यहाँ सीना तानकर खड़ा है। मेरा दिमाग ठंडा है और हमेशा शांत रहता है, लेकिन मेरा लहू गर्म है। अब तो मेरी नसों में लहू नहीं, बल्कि गर्म सिंदूर बह रहा है।

10. पाकिस्तान को पाई-पाई के लिए मोहताज होना पड़ेगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यदि पाकिस्तान आतंकवादियों को बढ़ावा देना और उन्हें निर्यात करना जारी रखता है, तो उसे पाई-पाई के लिए मोहताज होना पड़ेगा। उसे भारत के हिस्से का पानी नहीं मिलेगा। भारतीयों के खून से खेलने की उसकी हरकतों को अब बंद करना होगा। यह हमारा दृढ़ संकल्प है। विकसित भारत के निर्माण के लिए सुरक्षा और समृद्धि दोनों अनिवार्य हैं। यह तभी संभव है, जब भारत का कोना-कोना मजबूत और सुरक्षित हो। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के लिए सुरक्षा और समृद्धि दोनों जरूरी है। यह तभी संभव है जब भारत का कोना-कोना मजबूत होगा।

Hindi News / Bikaner / ‘सौगंध मुझे इस मिट्टी की, देश नहीं मिटने दूंगा’, बीकानेर से PM मोदी का दुनिया को संदेश; जानें भाषण की 10 बड़ी बातें

ट्रेंडिंग वीडियो