scriptBikaner News: नितिन ने लगाई फांसी, लेकिन मां-बेटी की मौत ने उलझाया, अब FSL रिपोर्ट से सच आएगा सामने | Bikaner Suicide Case Post-mortem report of Nitin, his wife and daughter came | Patrika News
बीकानेर

Bikaner News: नितिन ने लगाई फांसी, लेकिन मां-बेटी की मौत ने उलझाया, अब FSL रिपोर्ट से सच आएगा सामने

Bikaner News: बीकानेर के वल्लभ गार्डन में एक परिवार के सामूहिक आत्महत्या प्रकरण में एक बार फिर आर्थिक तंगी व घरेलू क्लेश का कोण सामने आ रहा है।

बीकानेरMar 21, 2025 / 09:21 am

Anil Prajapat

Bikaner-Suicide-Case
बीकानेर। वल्लभ गार्डन में एक परिवार के सामूहिक आत्महत्या प्रकरण में एक बार फिर आर्थिक तंगी व घरेलू क्लेश का कोण सामने आ रहा है। परिवार अपने रिश्तेदारों के साथ-साथ आस-पड़ोस से भी दूरी बना कर रहता था। मुखिया ने घर के हॉल में फांसी लगाई थी और मां-बेटी के शव कमरे में फर्श पर पड़े थे।

संबंधित खबरें

तीनों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। इससे इस तथ्य को बल मिल रहा है कि तीनों ने सामूहिक आत्महत्या की। हालांकि, मां-बेटी की मौत को लेकर पुलिस अब तक कुछ भी स्पष्ट धारणा नहीं बना पाई है, जिससे मामला पेचीदा भी हो रहा है।

मां-बेटी की मौत के कारण अभी स्पष्ट नहीं

पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि मृतक नितिन खत्री, रजनी देवी व बेटी जेसिका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नितिन की फांसी से मौत की पुष्टि हुई है, जबकि रजनी देवी व जेसिका की मौत के कारण अभी स्पष्ट नहीं हुए हैं। रजनी व जेसिका के शरीर पर किसी तरह की चोट के निशान भी नहीं हैं। दोनों मां-बेटी को जहर देकर मारा गया या कुछ और है, यह एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। घटनास्थल को देखने पर प्रारंभिक तौर पर आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, लेकिन कई बिंदु शक पैदा करते हैं। पुलिस हर एक पहलू की बारीकी से जांच-पड़ताल कर रही है।

नितिन की कॉल डिटेल से होगा प्रकरण का खुलासा

पुलिस अधीक्षक सागर ने बताया कि मृतक नितिन की कॉल डिटेल से इस पूरे प्रकरण का खुलासा होगा। आर्थिक तंगी की बातें सुन रहे हैं, लेकिन घर से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। घर का मुख्य दरवाजा बाहर से बंद था। घर में प्रवेश का दरवाजा बंद था। ऐसे में अगर किसी तरह कोई व्यक्ति वारदात करने घर में जाता, तो प्रतिरोध के निशान भी होते, लेकिन घर में ऐसे कुछ नहीं लगा। घर का सामान व्यवस्थित पड़ा है। दस दिन तक घर के अंदर शव पड़े रहे। मृतक परिवार सोशल मीडिया से भी दूरी बनाए हुए था।

दूध की दो थैलियां मिलीं

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) तिवाड़ी ने बताया कि घर की रसोई में दूध की दो थैलियां मिली हैं, जिन पर 27 मार्च से एक मार्च तक उपयोग की तारीख लिखी हुई है। इससे अनुमान है कि घटनाक्रम 27 और एक मार्च के बीच काहै। शव परीक्षण में भी शव 12-15 दिन पुराने निकले हैं। यह भी आशंका है कि रजनी देवी व जेसिका ने जहर खाया हो, लेकिन यह भी विसरा रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो सकेगा। मृतका रजनी देवी का पीहर चंडीगढ़ है। वहां सूचना दे दी गई है। उनसे भी इस घटनाक्रम के संबंध में पूछताछ की जाएगी।
घटनाक्रम के संबंध में मृतक नितिन खत्री के चाचा के लड़के पुनीत कुमार खत्री की रिपोर्ट पर जेएनवीसी थाने में मर्ग दर्ज की गई है। रिपोर्ट में बताया कि नितिन से पिछले कई दिनों से बातचीत नहीं हुई थी। बुधवार रात को रिश्तेदारों को फोन आया कि नितिन फोन नहीं उठा रहा है। तब रात दस बजे घर गया। घर से बदबू आ रही थी।
यह भी पढ़ें

होली से पहले से घर में नहीं हो रही थी कोई हलचल, दुर्गंध आई तो पड़ोसियों ने बुलाई पुलिस, एक ही परिवार के 3 लोगों के शव मिले

मोर्चरी से शव ले गए सीधे श्मशान

पुलिस ने दोपहर में तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। परिजन शवों को एबुलेंस से सीधे रानीबाजार स्थित परदेशियों की बगेची शमशान घाट ले गए, जहां उनका एक साथ अंतिम संस्कार किया गया।

Hindi News / Bikaner / Bikaner News: नितिन ने लगाई फांसी, लेकिन मां-बेटी की मौत ने उलझाया, अब FSL रिपोर्ट से सच आएगा सामने

ट्रेंडिंग वीडियो