ट्रक के पीछे भिड़ी बस, एक महिला की मौत
इससे बस की ट्रक के पीछे जोरदार टक्कर हुई। हादसे में बस सवार एक महिला यात्री की मौत हो गई। बस सवार 16 अन्य सवारियां के चोटें लगी है।
एक लोक परिवहन की बस रविवार को रायसर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जानकारी के अनुसार रतनगढ़ से बीकानेर आ रही बस आगे चल रहे ट्रक के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। इससे बस की ट्रक के पीछे जोरदार टक्कर हुई। हादसे में बस सवार एक महिला यात्री की मौत हो गई। बस सवार 16 अन्य सवारियां के चोटें लगी है। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस दल मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों व राहगीरों की मदद से घायलों को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर भेजा। राजस्थान लोक परिवहन बस की ट्रक के पीछे भिड़ंत होने से उसमें सवार यात्रियों के चोटें लगी। हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत गई। घायल सवारियों को ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। मृतका की शिनाख्त नहीं हो पाई है। हादसे के बाद बस यात्री जोर-जोर से चीखने-चिल्लाने लगे। किसी के हाथ, किसी के नाक, तो किसी के नाक व मुंह से खून निकल रहा था। स्थानीय लोगों ने घायलों को बस से निकाला और निजी वाहनों से पीबीएम पहुंचाया।
Hindi News / Bikaner / ट्रक के पीछे भिड़ी बस, एक महिला की मौत