scriptबीच सड़क पर तांडव: गाड़ी को दो बार ठोका… युवक को निकाल कर पटका, लाठी व डंडों से पीटा | Fight on the middle of the road in Bikaner | Patrika News
बीकानेर

बीच सड़क पर तांडव: गाड़ी को दो बार ठोका… युवक को निकाल कर पटका, लाठी व डंडों से पीटा

बीकानेर की जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र के मूर्ति सर्किल पर दिनदहाड़े बदमाशों का दुस्साहस देखकर लोग सहमे, सरेराह युवक को डंडे-लाठियों से पीटा, स्कॉर्पियों को किया क्षतिग्रस्त

बीकानेरJul 03, 2025 / 06:24 pm

pushpendra shekhawat

bikaner news
बीकानेर। जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। पंचशती से व्यास कॉलोनी गोल सर्किल जाने वाली रोड़ पर एक कैपर गाड़ी में सवार होकर आए युवकों ने दूसरी गाड़ी को दो बार टक्कर मारी। इसमें सवार एक युवक को सरेराह डंडों व लाठियों से पीटा, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

फिल्मी स्टाइल में मार धाड़

वीडियो एक कैम्पर गाड़ी दूसरी गाड़ी को फिल्मी स्टाइल में टक्कर मार रही है। इस घटनाक्रम में बिजली के पोल भी क्षतिग्रस्त हुई है। बाद में एक युवक को सड़क पर पटकरकर सरेआम डंडे से पीटा जा रहा है। घायल युवक को आसपास के लोगों ने पीबीएम अस्पताल पहुंचाया।

आपसी रंजिश का मामला

हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि वे लोग कौन थे जिन्होंने युवक की पिटाई की। घायल युवक की भी जानकारी नहीं मिल पाई है। संभवत: आपसी रंजिश के चलते यह मारपीट हुई है। इस वारदात के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

Hindi News / Bikaner / बीच सड़क पर तांडव: गाड़ी को दो बार ठोका… युवक को निकाल कर पटका, लाठी व डंडों से पीटा

ट्रेंडिंग वीडियो