scriptयुवतियों व महिलाओं के बना रहा था वीडियो, लोगों ने पकड़ा, फोन चेक किया तो उड़े होश | He was making videos of girls and women, people caught him, checked his phone and were shocked | Patrika News
बीकानेर

युवतियों व महिलाओं के बना रहा था वीडियो, लोगों ने पकड़ा, फोन चेक किया तो उड़े होश

नयाशहर थाना इलाके में एक व्यक्ति सरेआम युवतियों व महिलाओं की आते-जाते वीडियो बना रहा था। स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।

बीकानेरApr 09, 2025 / 04:41 pm

Kamlesh Sharma

सांकेतिक फोटो

बीकानेर। नयाशहर थाना इलाके में एक व्यक्ति सरेआम युवतियों व महिलाओं की आते-जाते वीडियो बना रहा था। स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। व्यक्ति मूकबधिर है और ज्यादा कुछ बता नहीं पा रहा है। कांग्रेस नेता अरुण व्यास ने इस बारे में पुलिस को इत्तला दी, तब पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने व्यक्ति का फोन जब्त कर उसके परिजनों को सूचित कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह दमाणी चौक में एक व्यक्ति चुपके से जस्सोलाई पार्क में आती-जाती महिलाओं और युवतियों की फोटो और वीडियो बना रहा था। युवतियों की फोटो खींचते समय वहां मौजूद महिलाओं की उस पर नजर पड़ी। महिलाओं ने उसे टोका, तब वह शख्स अपनी बाइक लेकर वहां से दमाणी चौक की तरफ भागा। यहां कांग्रेस नेता अरुण व्यास व उनके साथियों ने उसे पकड़ा।

फोन में मिलीं हजारों फोटो व अश्लील वीडियो

कांग्रेस नेता व्यास ने बताया कि आरोपी व्यक्ति का फोन चेक करने पर उसमें भारी संख्या में युवतियों व महिलाओं की फोटो मिलीं। अश्लील वीडियो भी थे। आरोपी व्यक्ति का मोबाइल नयाशहर थाने के हवलदार हंसराज को सुपुर्द कर दिया गया।
यह भी पढ़ें

गेहूं निकालते समय युवक की थ्रेसर में आने से मौत, बॉडी के कई टुकड़े हुए, एक साल पहले हुई थी शादी

व्यक्ति मूकबधिर,भर्ती कराएंगे

नयाशहर थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी ने बताया कि दमाणी चौक में जिस व्यक्ति को लोगों ने पकड़ा, वह मूक बधिर है। उसका मानसिक संतुलन सही नहीं है। उसे मानसिक रोग विभाग में भर्ती कराया जाएगा। मोबाइल जब्त कर लिया है। मोबाइल से सभी फोटो व वीडियो हटवा दिए हैं। परिजनों को थाने बुलाया गया है।

Hindi News / Bikaner / युवतियों व महिलाओं के बना रहा था वीडियो, लोगों ने पकड़ा, फोन चेक किया तो उड़े होश

ट्रेंडिंग वीडियो