बुधवार दोपहर 12 बजे तेज गर्मी के दौरान आग लग गई। इसके बाद किसानों ने पानी के टैंकरों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया और 2 घंटे तक मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। किसानों ने बताया कि आग से करीब 60 बीघा जमीन पर गेहूं फसल जल गई। किसानों ने बताया कि आग बुझने के बाद बीकानेर से दमकल पहुंची। जब तक सब कुछ जल चुका था। किसानों ने बताया कि लंबे समय से दमकल की मांग की जा रही है, लेकिन राहत नही मिल रही है।
खाजूवाला. चक 3 केएलडी कुंडल में किसान लालचंद जाखड़ के खेत में आग से 5 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई हैं। बताया जा रहा है कि 11 केवी विद्युत लाइन किसान के खेत से गुजरती हैं। इसके तारों में स्पार्किंग के कारण आग लग गई और देखते ही देखते गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है। लालचंद जाखड़ के खेत से गुजरने वाली बिजली की लाइन शिफ्टिंग के लिए विभाग को ज्ञापन देकर अवगत करवाया गया था। विभाग की लापरवाही से किसान की मेहनत राख में बदल गई है। पीड़ित किसान ने प्रशासन से की आर्थिक सहायता देने की मांग की है। इससे पूर्व भी आग की कई घटनाएं हो चुकी हैं। खाजूवाला में एक बार फिर दमकल की कमी खली। तहसीलदार कमलेश सिंह महरिया को सूचना दी गई, तो पटवारी व टीम को मौके पर भेजा गया।