scriptराजस्थान मानसून : 90 मिनट में बेहाल कर सकती है भारी बारिश, IMD का डबल अलर्ट जारी | IMD issued orange alert for heavy rain in Bikaner and Sriganganagar | Patrika News
बीकानेर

राजस्थान मानसून : 90 मिनट में बेहाल कर सकती है भारी बारिश, IMD का डबल अलर्ट जारी

Monsoon: मौसम विभाग के अनुसार बीकानेर और श्रीगंगानगर जिलों और आस-पास के क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान एक-दो दौर भारी बारिश का भी आ सकता है।

बीकानेरJul 07, 2025 / 06:58 pm

Rakesh Mishra

IMD issued orange alert for very heavy rain in Bikaner and Sriganganagar

बारिश की तस्वीर: AI

Heavy Rain: राजस्थान में मानसून की बदली ट्रफ लाइन के असर से प्रदेश के पूर्वी भागों में अच्छी बरसात हो रही है। बीते 24 घंटों के दौरान पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की से भारी बारिश दर्ज की गई। वहीं कहीं-कहीं अति भारी बारिश भी हुई। सर्वाधिक बारिश दौसा जिले के सिकराय में 132 एमएम दर्ज की गई। इस बीच मौसम विभाग ने आगामी 90 मिनट के लिए नया अलर्ट जारी किया है।

ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग के अनुसार बीकानेर और श्रीगंगानगर जिलों और आस-पास के क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान एक-दो दौर भारी बारिश का भी आ सकता है। वहीं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है। विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं जैसलमेर, हनुमानगढ़ और झालावाड़ जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
यह वीडियो भी देखें

यहां से गुजर रही ट्रफ लाइन

मौसम विभाग के अनुसार मानसून की ट्रफ लाइन राज्य के गंगानगर के उत्तरी भागों से होकर गुजर रही है। आज कोटा, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मध्यम से तेज बारिश होने की प्रबल संभावना है। वहीं भरतपुर, जयपुर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में आगामी 2 से 3 दिन मध्यम से तेज व कहीं-कहीं भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मध्यम दर्जे की बारिश आगामी 2-3 दिन में होने की संभावना है।

Hindi News / Bikaner / राजस्थान मानसून : 90 मिनट में बेहाल कर सकती है भारी बारिश, IMD का डबल अलर्ट जारी

ट्रेंडिंग वीडियो