प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 मई को बीकानेर दौरे पर रहेंगे। उनके आगमन से पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार को बीकानेर पहुंचे। पत्रिका फोटो
Narendra Modi Bikaner Visit: बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 मई को बीकानेर दौरे पर रहेंगे। उनके आगमन से पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार को बीकानेर पहुंचे और विभिन्न कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने देशनोक रेलवे स्टेशन, पलाना जनसभा स्थल तथा करणी माता मंदिर सहित कई स्थानों पर व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देशभर में पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों एवं विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण राजस्थान की पावन धरती से होना गर्व और सौभाग्य की बात है। यह ऐतिहासिक परिवर्तन प्रधानमंत्री की दूरदृष्टि का परिणाम है।” उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार जन अपेक्षाओं को पूरा कर रही है और सीमावर्ती जिलों में ‘ऑपरेशनसिंदूर’ के बाद लोगों में एक नया उत्साह देखने को मिल रहा है।
मुख्यमंत्री शर्मा ने पलाना में प्रस्तावित जनसभा स्थल पर पहुंचकर सुगम आवागमन, पेयजल, पार्किंग तथा अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इसके बाद उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित देशनोक रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया, जहां प्रधानमंत्री मोदी द्वारा ट्रेन को फ्लैग ऑफ किया जाएगा।
करणी माता मंदिर में की पूजा-अर्चना
मुख्यमंत्री शर्मा ने देशनोक स्थित करणी माता मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया।
सादगी का परिचय: पिया सड़क किनारे गन्ने का रस
नोखा रोड पर मुख्यमंत्री ने अचानक एक स्थानीय गन्ने के रस विक्रेता की दुकान पर रुककर गन्ने का रस पिया। उनका यह सहज व्यवहार आमजन को बेहद भाया। मुख्यमंत्री ने दुकानदार माणक चंद जोशी को यूपीआई से भुगतान कर डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा दिया।
महिला स्वच्छताकर्मियों से की आत्मीय मुलाकात
मुख्यमंत्री ने देशनोक स्टेशन के पास सफाई कार्य में जुटी महिला स्वच्छताकर्मियों से आत्मीय संवाद किया और उनके अनुरोध पर उनके साथ फोटो भी खिंचवाया।