बीकानेर में दशकों से कोटगेट और सांखला रेलवे फाटकों की समस्या से आमजन परेशान है। इन फाटकों के दिन में कई बार बंद होने से हजारो शहरवासी घंटो जाम में फंसे रहते है। राज्य बजट घोषणा के क्रम में अब सांखला रेलवे फाटक पर आरयूबी का निर्माण होगा। बीडीए व रेलवे के सर्वे के बाद नगरीय विकास एवं आवासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। इसके अनुसार आरयूबी निर्माण के लिए अवाप्त की जाने वाली भूमि के लिए कुल 23 संपत्तियों एवं संरचनाओं की सूची भी जारी की गई है। इनकी कुल 184 वर्ग मीटर भूमि की अवाप्ति की जानी है। भूमि अवाप्ति अधिकारी बीकानेर विकास प्राधिकरण को अधिकृत किया गया है।कोटगेट रेलवे समस्या समाधान के लिए अधिसूचना अब जारी होगी।
बीकानेर•Mar 26, 2025 / 10:13 pm•
Vimal
Hindi News / Bikaner / सांखला फाटक आरयूबी के लिए भूमि अवाप्ति प्रक्रिया शुरू