scriptरेलवे की नई सुविधा, राजस्थान के 34 ऑफिस में पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम लागू, जानें अब क्या होगा फायदा | Railways New Facility Rajasthan 34 Offices Parcel Management System implemented Know What Benefit | Patrika News
बीकानेर

रेलवे की नई सुविधा, राजस्थान के 34 ऑफिस में पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम लागू, जानें अब क्या होगा फायदा

Railway New Facility : रेलवे की नई सुविधा। राजस्थान के 34 रेलवे ऑफिस में पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम लागू हो गया है। जिस वजह से रेलवे में पार्सल बुक करवाना और ट्रेस करना अब आसान होगा।

बीकानेरMar 27, 2025 / 11:43 am

Sanjay Kumar Srivastava

Railways New Facility Rajasthan 34 Offices Parcel Management System implemented Know What Benefit
Railway New Facility : रेलवे की नई सुविधा। अब रेलवे में पार्सल बुक करवाना और ट्रेस करना आसान होगा। रेल के माध्यम से सामान (पार्सल) भेजने की प्रक्रिया को आसान करने के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे ने बीकानेर सहित सभी 34 पार्सल ऑफिस में पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम लागू कर दिया है। इस सिस्टम से उपभोक्ता को अपना सामान बुक करवाने में आसानी होगी। साथ ही मैसेज के माध्यम से उपभोक्ता को अपने सामान की वास्तविक स्थिति की जानकारी मिलती रहेगी।

पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम सुविधा रेलवे 34 पार्सल ऑफिस में है उपलब्ध

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार महाप्रबन्धक अमिताभ के निर्देशानुसार उत्तर पश्चिम रेलवे पर व पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम की सुविधा सभी 34 पार्सल ऑफिस में उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में घरेलू उपभोक्ताओं को मिल सकती है 150 यूनिट फ्री बिजली, फॉर्मूला तैयार, वित्त विभाग को भेजा

बीकानेर मण्डल में पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम से हो रही है बुकिंग

कैप्टन शशि किरण के अनुसार बीकानेर मण्डल के बीकानेर, भिवानी, चूरू, हनुमानगढ़, हिसार, लालगढ़, रतनगढ़, सादुलपुर, सिरसा, श्रीगंगानगर, सूरतगढ़ और हांसी स्टेशनों पर पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से ही सामान की बुकिंग हो रही है।

Hindi News / Bikaner / रेलवे की नई सुविधा, राजस्थान के 34 ऑफिस में पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम लागू, जानें अब क्या होगा फायदा

ट्रेंडिंग वीडियो