PM Modi Bikaner Visit: मां करणी की धरा से आज PM मोदी दुनिया को देंगे बड़ा संदेश
PM Modi Bikaner Visit: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमजन को करेंगे संबोधित, 3 घंटे 25 मिनट का रहेगा बीकानेर प्रवास, करणी माता के भी करेंगे दर्शन, पहलगाम हमले को भी आज हो रहा एक महीना पूरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को राजस्थान के बीकानेर आएंगे। (Photo- ANI)
भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को पहली बार सार्वजनिक सभा में आम जनता से रूबरू होंगे। प्रधानमंत्री यहां देशनोक में करणी माता मंदिर के दर्शन कर अमृत भारत योजना के तहत निर्मित देशनोक रेलवे स्टेशन के साथ देश के 103 अमृत स्टेशनों का भी लोकार्पण करेंगे। साथ ही पास में पलाना गांव में जनसभा को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी का गुरुवार को बीकानेर में 3 घंटे 25 मिनट का प्रवास रहेगा। इससे पहले पुलवामा हमले के बाद हुई एयर स्ट्राइक की सुबह पीएम मोदी ने चूरू में ही पहली सभा की थी और दुनिया को यहां से एक बड़ा संदेश दिया था। माना जा रहा है कि बीकानेर की धरती से पीएम मोदी एक बार फिर पाकिस्तान सहित पूरी दुनिया को कोई ना कोई बड़ा संदेश जरूर देंगे। गुरुवार को ही पहलगाम हमले को एक माह भी पूरा होने जा रहा है।
विशेष विमान से आएंगे पीएम मोदी
जानकारी के अनुसार पीएम नरेन्द्र माेदी विशेष विमान से प्रधानमंत्री गुरुवार सुबह 9.50 बजे नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से हैलीकॉप्टर से देशनोक जाएंगे। करणी माता मंदिर के पास ही बने हैलीपेड पर उतरने के बाद सुबह 10.30 बजे प्रधानमंत्री सबसे पहले करणी माता मंदिर जाएंगे।
करीब 15 मिनट मंदिर में बिताने के बाद पास ही देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। साथ ही बीकानेर-मुम्बई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मौजूद रहेंगे।
यह वीडियो भी देखें
एक लाख से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था
देशनोक से प्रधानमंत्री मोदी सुबह 11.15 बजे पलाना में रखी गई जनसभा में शामिल होने के लिए रवाना होंगे। करीब आठ किलोमीटर के सड़क मार्ग से पलाना पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी जनता से रूबरू होंगे। सभा स्थल पर एक लाख से अधिक लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां लगाकर पंडाल तैयार किया गया है। सभा में शामिल होने के बाद दोपहर करीब 12.30 बजे हैलीकॉप्टर से नाल एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। एयरपोर्ट से दोपहर करीब 1.15 बजे विशेष विमान से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
26 हजार करोड़ के कार्यों का शिलान्यास-लोकार्पण
प्रधानमंत्री जनसभा के दौरान देशभर में नवनिर्मित 103 अमृत भारत रेलवे स्टेशनों का वर्चुअली उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही कुल 26 हजार करोड़ रुपए लागत की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इनमें प्रदेश में एक हजार किलोमीटर लम्बे विद्युतिकृत रेलवे ट्रैक, सात सड़क परियोजनाएं, तीन वाहन अंडरपास, पॉवरग्रिड ट्रांसमिशन परियोजनाएं, 900 किलोमीटर लम्बे राजमार्ग शामिल हैं।