scriptराजस्थान के 39 जिलों में इस रविवार को खुलेंगे सरकारी स्कूल, जानें वजह | Rajasthan 39 Districts Government Schools will Open this Sunday 8 December Know Reason | Patrika News
बीकानेर

राजस्थान के 39 जिलों में इस रविवार को खुलेंगे सरकारी स्कूल, जानें वजह

Rajasthan News : राजस्थान के 39 जिलों में इस रविवार यानि 8 दिसंबर को सरकारी स्कूल बंद नहीं रहेंगे। स्कूलों को पोलियो बूथ बनाने की वजह से रविवार को सरकारी स्कूल खुलेंगे। आदेश जारी किए गए हैं।

बीकानेरDec 06, 2024 / 11:26 am

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan 39 Districts Government Schools will Open this Sunday 8 December Know Reason

File Photo

Rajasthan News : राजस्थान के 39 जिलों में इस रविवार को सरकारी स्कूल खुलेंगे। प्रारंभिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। आदेश के अनुसार राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत 8 दिसंबर को प्रदेश में पांच वर्ष तक बच्चों को पोलियोरोधी खुराक पिलाई जाएगी। इसके लिए स्कूलों को बूथ बनाया गया है। इसे देखते हुए 8 दिसंबर को रविवार का अवकाश होने के बाद भी प्रदेश के 39 जिलों में सरकारी स्कूलों को खुले रखने के निर्देश दिए गए हैं।

राजस्थान के 39 जिलों के लिए आदेश जारी

प्रारंभिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट के जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य के 39 जिलों अजमेर, अलवर, अनुपगढ़, ब्यावर, बांसवाड़ा, बालोतरा, भरतपुर, बाड़मेर, भीलवाड़ा बीकानेर, बूंदी, चूरू, दौसा, दूदू, डीडवाना-कुचामन, डीग, डूंगरपुर, गंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर प्रथम, जयपुर-द्वित्तीय, जैसलमेर, जालोर, झालावाड़, जोधपुर शहर, जोधपुर ग्रामीण, केकड़ी, खैरथल तिजारा, कोटपुतली-बहरोड़, नागौर, नीम का थाना, फलौदी, सांचौर, शाहपुरा, सीकर, सिरोही, सलूम्बर, टोंक एवं उदयपुर में पल्स पोलियो टीकाकरण दिवस का चरण आयोजित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

RGHS योजना की गाइडलाइन में बड़ा बदलाव, नया सिस्टम लागू

नागरिकों को अभियान के प्रति किया जाए जागरूक

इसे देखते हुए इन जिलों में जिन विद्यालयों में पल्स पोलियो बूथ हैं, वह विद्यालय खुले रखे जाएं। इसके अलावा प्रार्थना सभा, बाल सभा तथा प्रभात फेरी के माध्यम से पल्स पोलियो टीकाकरण के बारे में बालक-बालिकाओं को जानकारी देते हुए विद्यालय परिक्षेत्र के नागरिकों को अभियान के प्रति जागरूक किया जाए।

Hindi News / Bikaner / राजस्थान के 39 जिलों में इस रविवार को खुलेंगे सरकारी स्कूल, जानें वजह

ट्रेंडिंग वीडियो