पुलिस ने बताया कि हेमासर इलाके से कुछ दूरी पर नेशनल हाइवे पर एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। बाइक पर चार लोग सवार थे। इनमें से दो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और एक अन्य ने अस्पताल में जान गंवा दी। बताया जा रहा है कि हादसा इतना खतरनाक था… एक युवक का तो सिर ही धड़ से जुदा हो गया। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को पीबीएम अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां पर पहुंचने से पहले ही एक अन्य ने दम तोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार चारों युवक दोस्त थे। वे किसी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद लौट रहे थे। सभी गिरवरसर बम्बलु इलाके के रहने वाले थे और श्रीडूंगरगढ़ इलाके में स्थित बापेउ गांव की ओर जा रहे थें। देर रात ही परिजनों को इसकी जानकारी दी गई। आज सवेरे अस्पताल में चीख पुकार मच गई। पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश कर रही है।