scriptBikaner के लिए काल बना बुधवार… तीन सुसाइड, छह लोगों की मौत के बाद देर रात एक और दुर्घटना, इतने लोगों की मौत | rajasthan accident news Wednesday became a day of death for Bikaner… After three suicides and the death of six people, another accident took place in Bikaner late at night, three people died | Patrika News
बीकानेर

Bikaner के लिए काल बना बुधवार… तीन सुसाइड, छह लोगों की मौत के बाद देर रात एक और दुर्घटना, इतने लोगों की मौत

Bikaner News: इस घटना के कुछ घंटे के बाद देर रात करीब ढाई बजे बीकानेर के ही श्रीडूंगरगढ़ इलाके में एक और दुर्घटना हुई है। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। एक अन्य की हालत गंभीर है।

बीकानेरMar 20, 2025 / 09:31 am

JAYANT SHARMA

Horrific Accident in Bikaner: बीकानेर शहर के लिए बुधवार मानों काल बनकर आया हो। पहले तो एक ही परिवार के तीन लोगों की लाशें घर में मिली। उसके कुछ देर के बाद देशनोक इलाके में भीषण सड़क हादसा हुआ और कार पर राख से भरा हुआ ट्रोला पलट गया। इस हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के कुछ घंटे के बाद देर रात करीब ढाई बजे बीकानेर के ही श्रीडूंगरगढ़ इलाके में एक और दुर्घटना हुई है। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। एक अन्य की हालत गंभीर है।

संबंधित खबरें

पुलिस ने बताया कि हेमासर इलाके से कुछ दूरी पर नेशनल हाइवे पर एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। बाइक पर चार लोग सवार थे। इनमें से दो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और एक अन्य ने अस्पताल में जान गंवा दी। बताया जा रहा है कि हादसा इतना खतरनाक था… एक युवक का तो सिर ही धड़ से जुदा हो गया। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को पीबीएम अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां पर पहुंचने से पहले ही एक अन्य ने दम तोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार चारों युवक दोस्त थे। वे किसी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद लौट रहे थे। सभी गिरवरसर बम्बलु इलाके के रहने वाले थे और श्रीडूंगरगढ़ इलाके में स्थित बापेउ गांव की ओर जा रहे थें। देर रात ही परिजनों को इसकी जानकारी दी गई। आज सवेरे अस्पताल में चीख पुकार मच गई। पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश कर रही है।

Hindi News / Bikaner / Bikaner के लिए काल बना बुधवार… तीन सुसाइड, छह लोगों की मौत के बाद देर रात एक और दुर्घटना, इतने लोगों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो