scriptराजस्थान शिक्षा विभाग का फैसला, अंग्रेजी माध्यम स्कूल के लिए चयनित शिक्षक अब 41 जिलों के अनुसार भर सकेंगे विकल्प | Rajasthan Education Department Big Decision English Medium Schools Selected Teachers Now Fill Options According to 41 Districts | Patrika News
बीकानेर

राजस्थान शिक्षा विभाग का फैसला, अंग्रेजी माध्यम स्कूल के लिए चयनित शिक्षक अब 41 जिलों के अनुसार भर सकेंगे विकल्प

Rajasthan News : राजस्थान शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला। प्रदेश के अंग्रेजी माध्यम स्कूल के लिए चयनित शिक्षक अब 41 जिलों के अनुसार विकल्प भर सकेंगे।

बीकानेरJan 14, 2025 / 02:15 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Education Department Big Decision English Medium Schools Selected Teachers Now Fill Options According to 41 Districts
Rajasthan News : राजस्थान के राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों तथा राजकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के लिए चयनित शिक्षकों से विकल्प भरने का रास्ता साफ हो गया है। शिक्षा विभाग ने शाला दर्पण के माध्यम से पदस्थापन के लिए स्कूल विकल्प मांगने शुरू कर दिए हैं। इसकी अंतिम तिथि 16 जनवरी रखी गई है। प्रदेश में अंग्रेजी माध्यम शिक्षकों को लगाने के लिए विभाग ने 25 अगस्त को चयन परीक्षा आयोजित की थी। इसमें चयन के लिए न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक निर्धारित किए गए। इसके बाद 23 दिसंबर को परीक्षा परिणाम जारी किया गया। परन्तु राज्य सरकार ने जिलों की संख्या कम कर देने से विकल्प भराने का कार्य रोक दिया।

16 जनवरी तक कर सकते है विकल्प फीड

अब विभाग ने 41 जिलों के अनुसार विकल्प मांगे हैं। लिखित परीक्षा में न्यूनतम अंक अर्जित करने वाले शिक्षक शाला दर्पण पोर्टल पर स्टाफ लॉगिन से 16 जनवरी की रात 12 बजे तक विकल्प फीड कर सकते है।
यह भी पढ़ें

शिक्षा विभाग का नया फरमान, राजस्थान में शिक्षक सम्मेलनों की अब होगी वीडियोग्राफी, जानें क्यों

सबसे पहले पत्रिका ने उठाया था मुद्दा

जिलों की संख्या 50 से घटकर 41 करने के बाद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के चयनित शिक्षकों के पदस्थापन विकल्प का मुद्दा सबसे पहले पत्रिका ने उठाया था। पत्रिका के एक जनवरी के अंक में ‘अंग्रेजी माध्यम स्कूल: घर आने के चक्कर में बदला शिक्षकों का भूगोल’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया। इसे विभाग ने गंभीरता से लिया और असमंजस खत्म कर शिक्षकों से अब विकल्प मांग लिए है। हालांकि परीक्षा का आयोजन विभाग ने 50 जिलों के अनुसार ही आवेदन लेकर कराया था। कुछ शिक्षकों ने गृह जिला में आने के लिए परीक्षा दी थी।

29 दिसंबर को जारी हुई थी अधिसूचना

राज्य सरकार ने पिछले साल 29 दिसंबर को अधिसूचना जारी कर जिलों का पुनर्गठन कर इनकी संख्या 50 से कम कर 41 कर दी थी। ऐसे में विभाग ने भी अब इसी के अनुसार शिक्षकों से स्कूलों में पदस्थापन के लिए विकल्प मांगे है।

Hindi News / Bikaner / राजस्थान शिक्षा विभाग का फैसला, अंग्रेजी माध्यम स्कूल के लिए चयनित शिक्षक अब 41 जिलों के अनुसार भर सकेंगे विकल्प

ट्रेंडिंग वीडियो