scriptराजस्थान शिक्षा विभाग का बड़ा आदेश, 329 प्रिंसिपल को मिला प्रोमाशन, बने DEO | Rajasthan Education Department Big Order 329 Principals got Promotion and became DEO | Patrika News
बीकानेर

राजस्थान शिक्षा विभाग का बड़ा आदेश, 329 प्रिंसिपल को मिला प्रोमाशन, बने DEO

Good News : खुशखबर। राजस्थान शिक्षा विभाग ने कार्यरत 329 प्रधानाचार्य को जिला शिक्षा अधिकारी और उसके समकक्ष पद पर पदोन्नति दी है।

बीकानेरFeb 15, 2025 / 01:55 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Education Department Big Order 329 Principals got Promotion and became DEO
Good News : खुशखबर। राजस्थान शिक्षा विभाग ने कार्यरत 329 प्रधानाचार्य को जिला शिक्षा अधिकारी और उसके समकक्ष पद पर पदोन्नति दी है। इन्हें कार्यरत स्थल पर ही पदोन्नत पद पर कार्य ग्रहण करने के आदेश दिए गए है। बाद में काउंसलिंग कर अलग से पदस्थापन आदेश जारी किए जाएंगे। यानि प्रदेश को 329 नए जिला शिक्षा अधिकारी मिले हैं। यह माध्यमिक और प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी के तौर पर काम देखेंगे।

11 फरवरी को हुई थी बैठक

शिक्षा विभाग की विभागीय पदोन्नति समिति की 11 फरवरी को हुई बैठक में प्रिंसिपल को जिला शिक्षा अधिकारी एवं समकक्ष अधिकारियों का वित्तीय वर्ष 2023-24 व वर्ष 2024-25 की रिक्तियों पर पदोन्नत किया गया है। वित्तीय वर्ष 2023-24 के 182 प्रिंसिपल और वित्तीय वर्ष 2024-25 के 147 प्रिंसिपल शामिल हैं।
यह भी पढ़ें

खाद्य सुरक्षा योजना पर बड़ी खबर, राजस्थान के 34 लाख लाभार्थियों के राशन कार्ड ब्लॉक, नहीं मिल रहा गेहूं

…पदोन्नति का लाभ पा सकेंगे

चयनित शिक्षा अधिकारी अपने अलग से आदेश जारी होने तक पदोन्नति का लाभ पा सकेंगे। वर्तमान में जहां कार्यरत है वहां पर ही अस्थायी रूप से आगामी आदेशों तक कार्य करते रहेंगे। सेवानिवृत्त और नौकरी छोड़ चुके अधिकारियों को छोड़कर शेष के पदस्थापन आदेश से जारी किए जाएंगे।

Hindi News / Bikaner / राजस्थान शिक्षा विभाग का बड़ा आदेश, 329 प्रिंसिपल को मिला प्रोमाशन, बने DEO

ट्रेंडिंग वीडियो