11 फरवरी को हुई थी बैठक
शिक्षा विभाग की विभागीय पदोन्नति समिति की 11 फरवरी को हुई बैठक में प्रिंसिपल को जिला शिक्षा अधिकारी एवं समकक्ष अधिकारियों का वित्तीय वर्ष 2023-24 व वर्ष 2024-25 की रिक्तियों पर पदोन्नत किया गया है। वित्तीय वर्ष 2023-24 के 182 प्रिंसिपल और वित्तीय वर्ष 2024-25 के 147 प्रिंसिपल शामिल हैं।
…पदोन्नति का लाभ पा सकेंगे
चयनित शिक्षा अधिकारी अपने अलग से आदेश जारी होने तक पदोन्नति का लाभ पा सकेंगे। वर्तमान में जहां कार्यरत है वहां पर ही अस्थायी रूप से आगामी आदेशों तक कार्य करते रहेंगे। सेवानिवृत्त और नौकरी छोड़ चुके अधिकारियों को छोड़कर शेष के पदस्थापन आदेश से जारी किए जाएंगे।