शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने बताया कि गर्मी में बच्चों के हीट वेव और गर्मी की चपेट में आने की आशंका रहती है। ऐसे में शिक्षकों को दायित्व सौंपा गया है कि बच्चे पानी का सेवन करते रहे, इसकी निगरानी करें। इसके लिए वाटर बेल बजाने जैसी व्यवस्था भी कर सकते हैं।
जिला कलक्टरों को भेजे पत्र
शिक्षा विभाग के विशिष्ट शासन सचिव विश्व मोहन शर्मा ने प्रदेश के सभी जिला कलक्टरों को पत्र भेजकर गर्मी में स्कूली बच्चों के बचाव के पुख्ता प्रबंध रखने के लिए कहा है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों को सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में कक्षाओं में पर्याप्त हवा के लिए पंखों एवं लू से बचाव की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।